गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है. जहां चोरों ने दो घरों से नगदी सहित एक लाख रुपए से भी अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. घटना के क्रम में चोरों ने आसपास के घरों को बाहर से बंद कर दिया था ताकि चोरी के दौरान उन्हें कोई परेशानी न हो.
इसे भी पढ़ें: पलामू के मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति और मुकुट की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
डालेश्वर महतो और बालेश्वर महतो के घर में हुई चोरी: बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव अंतर्गत बांधडीह में बुधवार की रात दो घरों में चोरी हो गई. अगले सुबह जब घरवालों की नींद खुली तब इन्हें घटना की जानकारी हुई. ये चोरी डालेश्वर महतो और बालेश्वर महतो के घरों में हुई है. जिसमें डालेश्वर महतो के घरों से सोने की चेन, कनबाली और अन्य आभूषणों की चोरी हुई है. जबकि बालेश्वर महतो के घर से कमेटी के 6 हजार रुपए की चोरी की गई है. इस घटना की जानकारी बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो को दी गई. उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए मामले की छानबीन करने और इसमें शामिल चोरों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.
चोरों पर आवश्यक कार्रवाई की मांग: मौके पर एएसआई जितेंद्र राम भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने पर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह और पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो ने भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की. उप प्रमुख ने बताया कि घर बंद होने के कारण ताले को तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया गया है.