गिरिडीह: जिले में चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले वस्त्र व्यवसायी संघ का एक शिष्टमंडल शनिवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से मिला. शिष्टमंडल का नेतृत्व जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने किया. इस दौरान शिष्टमंडल के लोगों ने उपायुक्त से लॉकडाउन के दौरान सभी सेक्टर की दुकानों को बारी-बारी से खोलने की मांग की.
उन्होंने कहा कि ऐसे में दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को भी सुविधाएं मिलेंगी. इस दौरान वस्त्र व्यवसायी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस बाबत चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी सेक्टर की दुकानों को अलग-अलग दिन खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए, ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी का रोजगार चलता रहे.