गिरिडीहः जिले के तिसरी में जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इलाके में गश्त पर है. तिसरी प्रखण्ड के मचनियाटांड में जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया है. तनाव को देखते हुवे अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पहुंचना पड़ा जिसके बाद मामला शांत हुआ.
बताया जाता है के मचनियाटांड में जमीन पर कब्जा को लेकर दो दिनों से तनाव का माहौल बन गया है. इसकी जानकारी मिलते ही बीडीओ सह सीओ सुनील प्रकाश व थाना प्रभारी उत्तम उपाध्याय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
इन्हें पता चला कि कुछ लोग रैयती के साथ-साथ सरकारी भूमि पर कब्जा का प्रयास कर रहे हैं. कुछ लोगों ने निर्माण कर लिया है और अब अन्य लोग भी कब्जा की जुगाड़ में हैं.
यह भी पढ़ेंः धनबाद: कोविड अस्पताल में शराब पीने की घटना पर पुलिस रेस, ASI समेत 8 पुलिसकर्मी निलंबित
चन्दौरी पुल के पास भी जमीन को लेकर तनाव है. ऐसे में पूरे मामले से एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह व एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह को अवगत कराया गया. मामले की गम्भीरता को देखते हुवे दोनों पदाधिकारी पहुंचे और माहौल को शान्त करवाते हुवे निर्माण कार्य को रोका. एसडीएम धीरेंद्र ने कहा कि मचनियाटांड के उस जमीन पर शान्ति भंग होने की सम्भावना को देखते हुए धारा 144 लगाया गया है.