गिरिडीहः कोरोना वायरस को लेकर जिले के बेको स्थित प्रसिद्ध सोना पहाड़ी मंदिर को शुक्रवार से अगले आदेश आने तक के लिए बंद कर दिया गया है.
कोरोना वायरस को लेकर मंदिर बंद
अन्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को भी यहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, लेकिन उन्हें निराशा तब हाथ लगी, जब पता चला कि कोरोना वायरस को लेकर मंदिर को बंद कर दिया गया है. श्रद्धालुओं को बिना पूजा किए ही वापस लौटना पड़ा. मामले में मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष खेमलाल महतो ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार मंदिर को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का दोषी करार, 21 करोड़ रुपए की काली कमाई का आरोप
मंदिर में छाया सन्नाटा
बता दें कि सोना पहाड़ी मंदिर में ही द्वार सेनी माता की मंदिर स्थित है. यहां सैकड़ों की संख्या में पूजा-अर्चना के लिए रोजाना श्रद्धालु पहुंचते है, जिससे पूरा इलाका गुलजार रहता है, लेकिन मंदिर बंद होने से यहां सन्नाटा छा गया है. मंदिर एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है. 125 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर में जाया जाता है.