गिरिडीह: जिले के गावां थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ाने के बहाने एक शिक्षक के छात्रा के साथ छेड़छाड़ किया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. पारा शिक्षक को नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह से नगर थाना पुलिस के सहयोग से खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पारा शिक्षक का नाम पंकज यादव है.
क्या है मामला
गावां थाना क्षेत्र के एक गांव की बच्चियों के साथ एक पारा शिक्षक पिछले चार सालों से छेड़खानी कर रहा था. ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर हो रही छेड़खानी के बावजूद लोक लाज के भय से गांव की बच्चियां चुप रहती थी. कुछ दिन पहले एक बच्ची ने शिक्षक की पोल खोल दी. बच्ची ने अपने परिजनों को मामले की पूरी जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों को मामले से अवगत कराया और शिक्षक की हरकत का वीडियो बनाया गया. 16 अगस्त को यह मामला काफी तूल पकड़ा. ग्रामीण एकजुट होकर कलयुगी पारा शिक्षक को खोजना शुरू किया. ग्रामीणों के गुस्से को भांपते हुए पारा शिक्षक पंकज यादव गांव छोड़कर फरार हो गया और गिरिडीह शहर में छिपकर रहने लगा. इस दौरान गांव के लोगों ने गांवा थाना में आवेदन देकर दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढे़ं:- गजराजों का वीडियो बनाना एक युवक को पड़ा महंगा, कुचलकर किया गंभीर रूप से घायल
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कांड संख्या 118/20 दर्ज किया. सोमवार को गिरिडीह एसपी अमित रेणु को गुप्त सुचना मिली कि आरोपी शिक्षक पंकज यादव शहर में देखा गया है. एसपी ने खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन सिंह निर्देश दिया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तार की जाए, जिसके बाद एसडीपीओ नवीन सिंह केस के अनुसंधानकर्ता के साथ भंडारीडीह पहुंचे और एसपी के बताए स्थानों पर छापेमारी कर आरोपी पंकज यादव को गिरफ्तार किया.