गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के अटका में टी टेन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 6 का आगाज शनिवार को हुआ. अटका पड़ाव मैदान में टूर्नामेंट खेला जा रहा है. टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व जिप सदस्य शत्रुध्न प्रसाद मंडल, अटका पश्चिमी मुखिया जिबाधन मंडल आदि के द्वारा संयुक्त रूप से की गई.
अतिथियों ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में भी करियर है. बशर्ते मन से खेलें. आगे बढ़ने के ख्याल से खेलने की जरूरत है. खेल को खेल की भावना से खेलने की जरूरत है. खेल में हार-जीत मायने नहीं रखता.
उद्घाटन मैच सरिया के बगड़ो और अटका के ऊपरबागी के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बगड़ो की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 71 रन बनाए.
इसके जवाब में खेलने उतरी ऊपरबागी की टीम ने दस ओवर में हीं लक्ष्य को पार करते हुए उद्घाटन मैच में कब्जा जमा लिया. इस मौके पर भाजपा नेता दीपू मंडल, भाकपा माले नेता उमेश मंडल, मनोहर लाल, अलौकिक कुमार सागर आदि उपस्थित थे.