गिरिडीहः बगोदर प्रखंड मुख्यालय के सरस्वती विधा निकेतन आवासीय विद्यालय में शनिवार को ग्रीष्मोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और खूब मस्ती की.
कार्यक्रम में बगोदर-सरिया एसडीएम रामकुमार मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन जरूरी है. वहीं, स्कूल के निदेशक देवेंद्र प्रसाद ने मैट्रिक में 90 फीसदी अंक लाने वाले बच्चों को टैब दिए जाने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें-रांची में अभी और बढ़ेगी गर्मी, 6 जून के बाद आएंगे 'मेघा'
मौके पर स्कूली बच्चों ने डांस, नाटक, कॉमेडी, कराटे आदि की शानदार प्रस्तुति की. बच्चों के प्रस्तुत कार्यक्रमों का वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने खूब तारीफ की.