डुमरी, गिरिडीह: कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सरकार और कई सामाजिक संस्था अपने-अपने तरीके से जागरूकता अभियान चला रहे हैं. कोई सोशल मिडिया के माध्यम से जागरूक कर रहा है तो कोई इसे बताकर लोगों को जागरूक कर रहा है. झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज के सेकेंड इयर के छात्र और एनसीसी कैडेट रमेश ठाकुर भी कुछ इसी तरह का काम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
छात्र पुलिस, चिकित्सक और सफाईकर्मी की अहम भूमिका को वॉल पेंटिंग के माध्यम से लोगों के सामने रखने का काम कर रहा है. रमेश ठाकुर इन दिनों अकेले ही कई सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिंग बना रहा है. इस दौरान उसने डुमरी अनुमंडल कार्यालय और प्रखंड सह अंचल कार्यालय की दीवार पर कोरोना महामारी से बचाव का संदेश देता वॉल पेंटिंग किया है. एक वॉल पेंटिंग में हमारी मदद करें लिखा. पुलिस, डॉक्टर और सफाईकर्मी को एक-दूसरे का हाथ पकड़े दिखाया है. इसी पेंटिंग के नीचे मास्क, हाथ धोने और घर का बना चित्र दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें: पिठोरिया में कोरोना वॉरियर्स की ग्रामीणों ने की पिटाई, कहा- गांव में फैला रहे कोरोना
वहीं, दूसरे वॉल पेंटिंग में एक पुलिस वाले को हाथ में बल्ला लेते कोरोना वायरस का छक्का छुड़ाते दिखाया गया है. इस संबंध में छात्र रमेश ने बताया कि हम सभी देशवासी मिलकर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहे हैं. हमारा प्रयास लोगों को जागरूक करना है. यह मेरा छोटा सा प्रयास है. मेरी आर्थिक स्थिति वैसी नहीं है कि मैं इस तरह का और वॉल पेंटिंग करूं.