गिरिडीह: कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. लोगों से घर में रहने और गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी कर रही है. लेकिन कुछ लोग सरकार के नियमों का पालन करने को तैयार ही नहीं हैं. बल्कि पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दे रहे हैं.
अचानक हुआ पुलिस पर पथराव
मामला जिले के गावां थाना इलाके का है. यहां पर रात में क्षेत्र की स्थिति देखने निकली पुलिस पर पथराव किया गया. यह घटना मालडा की है. यहां पर रात के समय एक ही स्थान पर 20-25 लोग जमा थे. जब पुलिस पहुंची तो सभी लोग भाग गए लेकिन जब पुलिस गश्ती कर वापस लौटने लगी तो पथराव कर दिया. पथराव से पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि मालडा मस्जिद के पास दो दर्जन से अधिक लोग जमा थे. इन्हीं लोगों ने पुलिस पर पथराव कर किया. इस घटना के उपद्रवियों को खोजा जा रहा है. वहीं पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई है.