गिरिडीहः जिला में नवजात बच्चे की मौत पुलिसकर्मी के बूट से कुचलकर होने की घटना के बाद से प्रशासन मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित के घर पर जिला के एसपी के साथ डीडीसी भी पहुंचे और पूरी जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें- Newborn Dies by Police Boot: मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ मृत नवजात का पोस्टमार्टम, परिजनों ने बताई पूरी कहानी
देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदोंदिघी गांव में नवजात की मौत और पुलिस पर लगे गंभीर आरोप के बाद से प्रशासन हरकत में आ गया है. इस मामले की जांच हर बिंदू पर हो रही है. पोस्टमार्टम भी दंडाधिकारी की मौजूदगी में हुआ है तो बुधवार की रात को गिरिडीह एसपी अमित रेणू के साथ डीडीसी शशिभूषण मेहरा भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. यहां पर परिजनों से बात की गई. जिला के आलाधिकारी भूषण पांडेय के घर के अंदर उस कमरे में भी पहुंचे और उस चौकी को भी देखा जिसपर बच्चा सोया हुआ था.
इस निरीक्षण के बाद एसपी अमित रेणू ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दंडाधिकारी की मौजूदगी में जांच हो रही है. दूसरी तरफ खोरी महुआ के एसडीपीओ भी जांच कर रहे हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. एसपी ने कहा कि मामले में न्याय होगा. इस दौरान खोरी महुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा, देवरी बीडीओ इंद्रलाल ओहदार भी मौजूद रहे.
क्या है पूरा मामलाः बुधवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई थी जब कोशोगोंदोंदिघी गांव निवासी रमेश पांडेय की पत्नी नेहा देवी ने यह आरोप लगाया कि उसके नवजात की मौत पुलिसकर्मी द्वारा पैर से कुचलने से हो गई. नेहा ने कहा था कि उसके ससुर भूषण पांडेय को गिरफ्तार करने बुधवार की सुबह देवरी थाना प्रभारी संगम पाठक दलबल के साथ आये थे और जबरन उनके घर के अंदर दाखिल हुए.
'पुलिसकर्मी के कुचलने से नवजात की मौत': महिला का आरोप है कि खोजबीन के नाम पर पुलिस अधिकारी व जवान उसके कमरे के अंदर दाखिल हुए और चौकी पर सो रहे चार दिनों के बच्चे को पैर से कुचल दिया. पुलिसकर्मी पर लगे आरोपों के बाद डीसी और एसपी ने एक टीम का गठन किया, जिसमें देवरी बीडीओ को दंडाधिकारी बनाया गया. इनके साथ गावां निरीक्षक सहदेव प्रसाद को जांच में शामिल किया गया. दंडाधिकारी की मौजूदगी में बच्चे का शव का पंचनामा से लेकर पोस्टमार्टम किया गया.
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट-सीएम ने डीसी-एसपी से मांगी रिपोर्टः गिरिडीह में नवजात की मौत मामले को लेकर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर पुलिस व सरकार पर सवाल उठाया और जमकर निशाना साधा. वहीं नवजात की मौत मामले की जांच को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने जिला उपायुक्त और एसपी से जांच रिपोर्ट तलब की. जिसके बाद रात को ही जिला के आलाधिकारी पीड़ित के घर पहुंचे थे.