ETV Bharat / state

गिरिडीह: विविध मामलों में छह आरोपियों की जेल रवानगी, चल रहे थे फरार - Campaign against criminals in Giridih

गिरिडीह में विविध मामलों में वांछित छह आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया. सभी लंबे समय से फरार चल रहे थे. आरोपियों में एक महिला भी है.

आरोपी
आरोपी
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 7:49 PM IST

गिरिडीह: बगोदर पुलिस ने अलग-अलग अपराधों में महिला समेत छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गुरुवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है‌. जेल भेजे गए अभियुक्तों में होटल संचालक संतुरपी के उमाशंकर सिंह, कुदर के कार्तिक गोस्वामी, धरगुल्ली के मंदोदरी देवी, गोपालडीह के छोटी साव, सुरेंद्र साव एवं पूरन साव शामिल हैं.

छह आरोपियों की जेल रवानगी.

थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गैडा-संतुरपी निवासी होटल संचालक उमाशंकर सिंह पर दो वर्ष पूर्व बिजली चोरी का मामला दर्ज था, जबकि कुदर निवासी कार्तिक गोस्वामी व धरगुल्ली निवासी मंदोदरी देवी पर लॉक डाउन अवधि में शराब बेचने का मामला दर्ज था.

यह भी पढ़ेंः जमशेदपुर: देखरेख के अभाव में चिल्ड्रन पार्क के उपकरण टूटे, पार्क में चराए जा रहे मवेशी

वहीं गोपालडीह निवासी छोटी साव, सुरेंद्र साव व पूरन साव द्वारा बाजबरन सरकारी जमीन पर मकान बनाने व सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर मामला दर्ज था. घटना के बाद से सभी फरार चल रहे थे. छापेमारी अभियान चलाकर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

गिरिडीह: बगोदर पुलिस ने अलग-अलग अपराधों में महिला समेत छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गुरुवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है‌. जेल भेजे गए अभियुक्तों में होटल संचालक संतुरपी के उमाशंकर सिंह, कुदर के कार्तिक गोस्वामी, धरगुल्ली के मंदोदरी देवी, गोपालडीह के छोटी साव, सुरेंद्र साव एवं पूरन साव शामिल हैं.

छह आरोपियों की जेल रवानगी.

थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गैडा-संतुरपी निवासी होटल संचालक उमाशंकर सिंह पर दो वर्ष पूर्व बिजली चोरी का मामला दर्ज था, जबकि कुदर निवासी कार्तिक गोस्वामी व धरगुल्ली निवासी मंदोदरी देवी पर लॉक डाउन अवधि में शराब बेचने का मामला दर्ज था.

यह भी पढ़ेंः जमशेदपुर: देखरेख के अभाव में चिल्ड्रन पार्क के उपकरण टूटे, पार्क में चराए जा रहे मवेशी

वहीं गोपालडीह निवासी छोटी साव, सुरेंद्र साव व पूरन साव द्वारा बाजबरन सरकारी जमीन पर मकान बनाने व सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर मामला दर्ज था. घटना के बाद से सभी फरार चल रहे थे. छापेमारी अभियान चलाकर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.