गिरिडीह: खुद को सरकारी कर्मी बता कर गरीब महिलाओं को मातृत्व योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर ठगी करनेवाले तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साइबर अपराधियों के पास से 7 मोबाइल फोन, 10 सिमकार्ड, बाइक बरामद किया है. जबकि निजी फाइनेंस कंपनी का कर्मी बताकर क्यूआर कोड भेजकर पैसे की ठगी करनेवाले चार साइबर ठगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 14 पीस मोबाइल, 17 पीस सिमकार्ड तीन बाइक, दो एटीएम कार्ड और 2500 रुपए नगद बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-Giridih News: धनबाद-गिरिडीह पथ पर लूट, मार्ग अवरुद्ध कर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
स्वास्थ्यकर्मी बताकर करते थे महिलाओं से ठगीः मामले की जानकारी एसपी दीपक शर्मा ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में साइबर अपराधियों के सक्रिय रहने और इनके द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपना कर लोगों को ठगने की शिकायत लगातार मिल रही थी. इसी दौरान यह भी पता चला कि एक संगठित गिरोह खुद को स्वास्थ्यकर्मी बताकर वैसे महिलाओं को ठग रहा है जिन्होंने हाल में बच्चा को जन्म दिया था. ऐसी महिलाओं का डिटेल आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं से लेकर ये अपराधी इन महिलाओं के अभिभावकों को फोन कर सरकारी राशि मिलने का झांसा देकर रिमोट एसेस एप का लिंक भेजकर ठगी करते थे.
जबकि दूसरी सूचना मिली थी कि साइबर अपराधियों का दूसरा गिरोह खुद को श्रीराम फाइनेंस कंपनी का कर्मी बताकर लोगों को क्यूआर कोड भेजकर ठगी कर रहा है. इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया. टीम में एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, साइबर डीएसपी संदीप सुमन के साथ साइबर थाना की पुलिस और बेंगाबाद थाना की पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान मुफस्सिल थाना इलाके के महेशपुर से श्रवण कुमार राय, संतोष कुमार राय और टिंकू कुमार राय को गिरफ्तार किया. ये सभी खुद को स्वास्थ्यकर्मी बता कर ठगी करते थे.
फाइनेंस कर्मी बनकर ठगी करनेवाले चार साइबर ठग धराएःइसके अलावा बेंगाबाद थाना इलाके में छापेमारी कर फर्जी फाइनेंस कर्मी बनकर ठगी करनेवाले इसी थाना इलाके के बांसजोर निवासी राहुल कुमार मंडल, जुड़पनिया निवासी प्रकाश कुमार मंडल, फुरसोडीह निवासी फागू ऊर्फ राजेश मंडल और लुप्पी निवासी अशोक कुमार पंडित को गिरफ्तार किया. इन दोनों मामले में गिरफ्तार सातों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. साथ ही साथ इनके मोबाइल से भी साइबर ठगी के सबूत मिले हैं. दोनों मामले को लेकर बेंगाबाद और साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
अवैध शराब का धंधेबाज धरायाः दूसरी तरफ पुलिस ने अवैध शराब के धंधे में शामिल मोती साव को गिरफ्तार किया है. मोती को सरिया से पकड़ा गया. जबकि बगोदर थाना इलाके से चोरी की गई 25 लाख के पेंट को बरामद कर लिया गया है. फ्लिपकार्ट वेयर हाउस में हुई चोरी के मामले में भी एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है.