ETV Bharat / state

Sahiya Protest in Giridih: 100 नंबर डायल कर सुरक्षा मांगने पर शर्मसार हुई सहिया, दूसरी तरफ से दी गयी भद्दी-भद्दी गालियां - पुलिस से सुरक्षा की मांग

गिरिडीह में सहिया का धरना प्रदर्शन चल रहा है. करीब एक हफ्ते से वो अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रही हैं. देर रात उन्होंने 100 नंबर डायल कर सुरक्षा की मांग की लेकिन उनको सुरक्षा देने के बजाय दूसरी ओर इन सहियाओं से गाली गलौज से बात की गयी.

Sahiya sitting on dharna abused for seeking police security by dialing 100 in Giridih
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 6:51 AM IST

Updated : Feb 12, 2023, 7:16 AM IST

देखें पूरी खबर

बगोदर,गिरिडीहः 100 नंबर डायल करके सुरक्षा मांगने पर धरना पर बैठी सहियाओं को सुरक्षा नहीं दी गई. संवेदनहीनता और अमानवीतया ऐसी कि फोन पर दूसरी तरफ से इन महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं. जिस कारण सहियाओं को काफी शर्मसार होना पड़ा. सहियाओं ने बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह से शिकायत करते हुए रात में सुरक्षा की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- Protest in Dumka: गिरा देंगे हेमंत सोरेन की सरकार, जानिए किसने और क्यों कहा

100 नंबर से सुरक्षा मांगने पर गालीः गिरिडीह में सहिया से गाली गलौज का ये मामला बगोदर में दो सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी बगोदर-सरिया के सहियाओं से जुड़ा हुआ है. धरना में शामिल सहियाओं को शुक्रवार आधी रात्रि में जब डर लगने लगा तब एक सहिया के द्वारा 100 नंबर पर कॉल कर सुरक्षा की मांग की गई. फोन पर दूसरी से जवाब आया कि यह कॉल रांची में लगी है, वैसे सुरक्षा देने की बात कहकर फोन कट कर दिया गया.

सहिया ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से एक सौ नंबर में डायल किया गया था, उस नंबर पर थोड़ी देर में एक फोन आता है और उसके द्वारा गंदी-गंदी गालियां दी जाती है. हालांकि जिस नंबर से सहियाओं को गाली दी गई है वह नंबर बगोदर थाना पुलिस के किसी स्टाफ का नंबर नहीं होने की बात पुलिस के द्वारा की गई है. इस घटना के बाद धरने पर बैठी सहियाओं में आक्रोश है. उन्होंने उस नंबर की जांच वह जिस शख्स या अधिकारी का नंबर है, उसपर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

पुलिस से सुरक्षा की मांगः सहियाओं ने इस मामले की शिकायत उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह से भी है. उप प्रमुख ने मामले से एसडीएम कुंदन कुमार व एसडीपीओ नौशाद आलम को अवगत कराते हुए रात्रि में सुरक्षा गार्ड को तैनात किए जाने की मांग की है. इधर उप प्रमुख ने धरने पर बैठी सहियाओं को आर्थिक सहयोग किया. बता दें कोड एवं लंबित मानदेय का भुगतान किए जाने की मांग को लेकर सहियाओं के द्वारा बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. शनिवार को छठे दिन भी धरना जारी रहा.

देखें पूरी खबर

बगोदर,गिरिडीहः 100 नंबर डायल करके सुरक्षा मांगने पर धरना पर बैठी सहियाओं को सुरक्षा नहीं दी गई. संवेदनहीनता और अमानवीतया ऐसी कि फोन पर दूसरी तरफ से इन महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं. जिस कारण सहियाओं को काफी शर्मसार होना पड़ा. सहियाओं ने बगोदर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह से शिकायत करते हुए रात में सुरक्षा की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- Protest in Dumka: गिरा देंगे हेमंत सोरेन की सरकार, जानिए किसने और क्यों कहा

100 नंबर से सुरक्षा मांगने पर गालीः गिरिडीह में सहिया से गाली गलौज का ये मामला बगोदर में दो सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी बगोदर-सरिया के सहियाओं से जुड़ा हुआ है. धरना में शामिल सहियाओं को शुक्रवार आधी रात्रि में जब डर लगने लगा तब एक सहिया के द्वारा 100 नंबर पर कॉल कर सुरक्षा की मांग की गई. फोन पर दूसरी से जवाब आया कि यह कॉल रांची में लगी है, वैसे सुरक्षा देने की बात कहकर फोन कट कर दिया गया.

सहिया ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से एक सौ नंबर में डायल किया गया था, उस नंबर पर थोड़ी देर में एक फोन आता है और उसके द्वारा गंदी-गंदी गालियां दी जाती है. हालांकि जिस नंबर से सहियाओं को गाली दी गई है वह नंबर बगोदर थाना पुलिस के किसी स्टाफ का नंबर नहीं होने की बात पुलिस के द्वारा की गई है. इस घटना के बाद धरने पर बैठी सहियाओं में आक्रोश है. उन्होंने उस नंबर की जांच वह जिस शख्स या अधिकारी का नंबर है, उसपर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

पुलिस से सुरक्षा की मांगः सहियाओं ने इस मामले की शिकायत उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह से भी है. उप प्रमुख ने मामले से एसडीएम कुंदन कुमार व एसडीपीओ नौशाद आलम को अवगत कराते हुए रात्रि में सुरक्षा गार्ड को तैनात किए जाने की मांग की है. इधर उप प्रमुख ने धरने पर बैठी सहियाओं को आर्थिक सहयोग किया. बता दें कोड एवं लंबित मानदेय का भुगतान किए जाने की मांग को लेकर सहियाओं के द्वारा बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. शनिवार को छठे दिन भी धरना जारी रहा.

Last Updated : Feb 12, 2023, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.