गिरिडीह: बगोदर की बेटी सभ्यता भूषण यादव ने मिसाल कायम की है. उसने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एक ऑनलाइन प्रतियोगिता में पहला नंबर हासिल किया, जिससे न सिर्फ परिवार का, बल्कि इलाके का नाम भी रोशन किया है. सभ्यता भूषण यादव बगोदर पूर्वी पंचायत के मुखिया डॉ. शशि भूषण की बेटी है.
प्रतियोगिता की विजेता
सभ्यता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन लॉकडाउन फेस मॉडल ऑफ इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसमें वह शामिल होकर प्रतियोगिता की विजेता बनी है. इसके पहले भी उसने कई प्रतियोगिताओं में शामिल होकर सफलता हासिल की है. इसके लिए सभ्यता को दर्जनाधिक प्रशस्ति पत्र और मेडल भी मिले हैं. इस प्रतियोगिता के दूसरे विजेता मुंबई के माही गर्ग और तीसरे विजेता देहरादून की आसी चावला रही हैं.
ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: गिरिडीह के नौकनिया गांव में है बदहाली का आलम, अधिकारियों ने लिया गांव का जायजा
पब्लिक वोटिंग के तहत रिजल्ट जारी
इस प्रतियोगिता में स्पीच, आर्टिकल, क्विज आयोजन हुआ. इसके बाद पब्लिक वोटिंग के तहत रिजल्ट जारी किया गया. प्रतियोगिता में उसे ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी मिला है. सभ्यता ने अपनी सफलता के लिए परिवार के सदस्यों सहित देश की जनता को धन्यवाद दिया है. उसने कहा है कि जनता ने उनके पक्ष में वोट कर सफलता दिलाने में सहयोग किया है.
सभ्यता शुरू से ही है टैलेंटड
सभ्यता के पिता डॉ. शशि भूषण ने बताया कि उनकी बेटी में शुरू से ही टैलेंट है, जिसका परिणाम है कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में उसने जीत हासिल की है. इसके पहले भी सभ्यता ने स्कूल, कॉलेज और विश्वविधालय स्तर पर आयोजित कई प्रतियोगिताओं में शामिल होकर सफलता हासिल की है. इसके लिए कॉलेज, विद्यालय और विश्वविद्यालय स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है, जिसे वह संजोकर रखी है. आगे चलकर वह सिविल सर्विसेज के क्षेत्र में जाकर जनता की सेवा करना चाहती है.