गिरिडीह: जिले के देवरी में अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने एक कर्मी को घायल कर दिया. घटना के बाद से पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.
पेट्रोल पंप पर लूट की घटना
जिले के मां दुर्गा किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर पांच नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने ऑफिस में बैठे दैनिक बिक्री पंजी (डीएसआर) का मिलान कर रहे नोजल मैन सौमित्र कुमार सामंत के साथ मारपीट की. वहीं कैश की मांग की गई, जिसके बाद अपराधियों ने नोजल कर्मी के साथ मारपीट की. मारपीट की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप के मालिक के पार्ट्नर किशोरी राय की तरफ से पंप से निकलकर शोर मचाया गया.
इसे भी पढ़ें-देवघर में सड़क निर्माण के गड़बड़ी की जांच मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, अब 2 नवंबर को खुलेगा कोर्ट
नोजल मैन हुआ घायल
इस दौरान अपराधियों की तरफ से नोजल मैन को पिस्टल दिखाकर बैग में रखा पैंतीस हजार रुपये, दो मोबाईल और एक बैग में रखे कागजात को लेकर भाग निकले. इधर पेट्रोल पंप में लूट की घटना की सूचना पाकर देवरी के थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा पेट्रोल पंप पहुंचकर लूट की घटना की जानकारी ली. वहीं अपराधियों की तरफ से नोजल मैन के साथ की गई मारपीट ने नोजल मैन सौमित्र कुमार सामंत घायल हो गए हैं. घायल नोजल मैन का उपचार निजी चिकित्सा केंद्र पर करवाया गया.