ETV Bharat / state

गिरिडीह कोलियरी में रोड सेल शुरू, लोगों में उत्साह - सीसीएल गिरिडीह कोलियरी

गिरिडीह कोलियरी में रोड सेल शुरू हो गया है. ऐसे में रोड सेल से जुड़े ट्रक मालिक, मजदूर, चालक के साथ स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. लोकल सेल की शुरुआत विधायक सुदिव्य कुमार और सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार ने नारियल फोड़कर किया.

Road sale started in Giridih colliery
कोलियरी में रोड सेल शुरू
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 7:28 PM IST

गिरिडीह: लंबे इंतजार के बाद गिरिडीह कोलियरी में रोड सेल शुरू हो गया है. लोकल सेल की शुरुआत विधायक सुदिव्य कुमार और सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार ने नारियल फोड़कर किया. इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि सीसीएल कोलियरी जिले का एकलौता मेगा इंडस्ट्री है, इसका जीवित रहना काफी जरूरी है, यह इंडस्ट्री चलेगी तो लोगों का जीवन यापन भी चलता रहेगा.

देखें पूरी खबर

वहीं परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही कोलियरी चल सकता है, कोयला लोडिंग के दौरान भी कोलियरी हित पर ध्यान देने की दरकार है.

क्या है मामला
सीटीओ नहीं रहने के कारण एक जनवरी से गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट में कोयला उत्पादन बंद था. विधायक के प्रयास से 18 जनवरी को पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सीटीओ निर्गत किया गया. सीटीओ निर्गत होने के बाद जनवरी के लिए रोड सेल को 10 हजार टन कोयला का ऑफर मिला है.

इसे भी पढे़ं: प्रदूषण की जांचः विधायक के साथ अधिकारियों ने किया फैक्ट्रियों का मुआयना


कार्यक्रम में ये थे मौजूद
कार्यक्रम के मौके पर ओपनकास्ट माइंस के मैनेजर अनिल कुमार पासवान, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सदस्य हरगौरी साहू, तेजलाल मंडल, पूर्व मुखिया सह जेएमएम नेता अर्जुन रवानी, दिलीप मंडल, बलराम यादव, ट्रक ऑनर्स एशोसिएशन के राजेंद्र यादव, जगत पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.

गिरिडीह: लंबे इंतजार के बाद गिरिडीह कोलियरी में रोड सेल शुरू हो गया है. लोकल सेल की शुरुआत विधायक सुदिव्य कुमार और सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार ने नारियल फोड़कर किया. इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि सीसीएल कोलियरी जिले का एकलौता मेगा इंडस्ट्री है, इसका जीवित रहना काफी जरूरी है, यह इंडस्ट्री चलेगी तो लोगों का जीवन यापन भी चलता रहेगा.

देखें पूरी खबर

वहीं परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही कोलियरी चल सकता है, कोयला लोडिंग के दौरान भी कोलियरी हित पर ध्यान देने की दरकार है.

क्या है मामला
सीटीओ नहीं रहने के कारण एक जनवरी से गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट में कोयला उत्पादन बंद था. विधायक के प्रयास से 18 जनवरी को पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सीटीओ निर्गत किया गया. सीटीओ निर्गत होने के बाद जनवरी के लिए रोड सेल को 10 हजार टन कोयला का ऑफर मिला है.

इसे भी पढे़ं: प्रदूषण की जांचः विधायक के साथ अधिकारियों ने किया फैक्ट्रियों का मुआयना


कार्यक्रम में ये थे मौजूद
कार्यक्रम के मौके पर ओपनकास्ट माइंस के मैनेजर अनिल कुमार पासवान, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सदस्य हरगौरी साहू, तेजलाल मंडल, पूर्व मुखिया सह जेएमएम नेता अर्जुन रवानी, दिलीप मंडल, बलराम यादव, ट्रक ऑनर्स एशोसिएशन के राजेंद्र यादव, जगत पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.