गिरीडीह: जिला के ताराटांड़ थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. घायल युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण सड़क पर उतर गए. ग्रामिणों ने गिरीडीह-धनबाद मार्ग पर पंडरी के समीप शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया और खूब हंगामा किया.
ये भी पढ़ें: Murder in Giridih: गिरिडीह में छात्र की हत्या से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम, एसपी ने गठित की एसआईटी
क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार जमुआ थाना क्षेत्र के परबत्ता का रहने वाला युवक करण रवानी अपनी बहन के घर पंडरी गया हुआ था. सुबह लगभग 11 बजे के करीब वह ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह के समीप सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया गया. लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई. युवक का शव पंडरी पहुंचते ही लोग उग्र हो गए और शव के साथ सड़क पर उतर गए. घंटों सड़क जाम कर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा.
मुआवजे की मांग कर रहे ग्रामीण: इस दौरान लगभग 5 घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. हालांकि, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उग्र लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण किसी की सुनने को तैयार नहीं हुए. इस दौरान तत्काल मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खूब हो हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से बहस शुरू कर दी. जिसके बाद जाम हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
हिरासत में लिए गए कई लोग: जाम हटाने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. तब जाकर भीड़ को तीतर बितर किया जा सका और जाम हटाया गया. इस मामले में पुलिस ने हंगामा कर रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस टीम हंगामा करने वाले अन्य लोगों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव: हंगामे की सूचना मिलने के बाद गांडेय बीडीओ विजय कुमार, सीओ सफी आलम, इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर समेत ताराटांड़ एवं अहलियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. मगर घंटो मशक्कत के बाद भी ग्रामीण नहीं माने और पुलिस प्रशासन से उलझने लगे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उग्र ग्रामीणों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया. पथराव की घटना में ताराटांड़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार महतो समेत 6 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसके बाद स्थिति बिगड़ते देख पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल को मंगाया गया. पुलिस बल ने उपद्रवियों को खदेड़ा और बलपूर्वक जाम हटाया.