गिरिडीहः शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मौत से इलाके में मातम पसरा है. गिरिडीह में सड़क हादसा हुआ है. यहां तीन लोगों की जान चली गई, वहीं इस हादसे में तीन लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- Accident in Palamu: पलामू के चैनपुर दो बाइक की टक्कर, दो की मौत
गिरिडीह में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो बाइक की टक्कर में तीन की मौत हो गयी है. इसमें पिता पुत्री भी शामिल है. रोड एक्सीडेट को लेकर बताया जा रहा है कि एक बाइक पर बच्चों समेत चार लोग सवार थे जबकि दूसरी बाइक पर पर दो लोग सवार थे. इस बीच बांध मोड़ के पास दोनों बाइक में टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सीएचसी पीरटांड़ लाया गया. मृतकों की पहचान बेड़ी निवासी उमेश राय (32 वर्ष), उमेश राय की तीन साल की बेटी और तुईयो निवासी मजहर अंसारी (35 साल) के रूप में हुई है.
घायलों के पहुंचते ही सीएचसी अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बना रहा. घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया जहां पर दो लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं घायलों में उमेश की पत्नी, एक बच्चा एवं मो तौसीफ शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही पीरटांड़ पुलिस घटना स्थल से एक शव और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. चिरकी-पलमा पथ पर बांध मोड़ के पास शुक्रवार की शाम दो बाइक में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए.