गिरिडीह: जिले के गांडेय में सड़क दुर्घटना (Road accident in Gandey) में घायल की मौत होने की घटना के बाद बवाल मच गया. यहां घटना के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा धक्का मारने वाले वाहन के चालक के साथ सवार को छोड़ देने की बात को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर आए. थाना के सामने से लेकर महुदा मोड़ तक जाम कर दिया गया. वहीं जाम कर रहे लोगों को हटाने आये थानेदार की फजीहत कर डाली. थानेदार और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गई (Scuffle with policemen). आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को घेर लिया. लोगों के आक्रोश को देखकर थाना प्रभारी जान बचाकर एक दुकान में जा छिपे. बाद में किसी तरह भीड़ के बीच से वे बाहर निकल सके.
ये भी पढ़ें- सरायकेला: कांड्रा मुख्य मार्ग पर रफ्तार का कहर, सीमेंट लदा ट्रक घर में घुसा
क्या है पूरा मामला: बताया गया कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोरासीमर निवासी बासुदेव मंडल का पुत्र मिथलेश मंडल रविवार की रात को गांडेय बाजार से अपने घर वापस लौट रहा था. जवाहर नवोदय विद्यालय के पास एक हाई स्पीड चारपहिया वाहन ने मिथलेश की बाइक को धक्का मार दिया. घटना में मिथलेश मंडल घायल हो गया. लोगों ने मिथलेश को सदर अस्पताल भेजा हालांकि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इधर धक्का मारने के बाद चारपहिया को लेकर चालक फरार हो गया. बाद में घेराबंदी करने पर वाहन पकड़ा गया और चालक समेत गाड़ी को गांडेय थाना लाया गया. हालांकि कुछ देर बाद ही चालक थाना परिसर से फरार हो गया.
चालक के फरार होने से ग्रामीण हुए नाराज: इधर चालक के फरार हो जाने की खबर पर लोग नाराज हो गए. ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. पहले थाना के सामने और अंदर हंगामा किया. इसके बाद महुदा मोड़ में जाम लगा दिया. इस दौरान ग्रामीणों को समझाने पहुंचे थाना प्रभारी हसनैन अंसारी को लोगों ने घेर लिया और धक्का मुक्की शुरू कर दी. पुलिस पर चालक को भगाने का आरोप लगा. लोगों के गुस्सा को देखकर थानेदार किसी तरह एक दुकान के अंदर जा घुसे. बाद में किसी तरह उन्हें निकाला गया. इधर लोगों को समझाने के लिए इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर, ताराटांड व अहिल्यापुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.