गिरिडीहः जिले के तिसरी में रविवार की रात को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना तिसरी थाना क्षेत्र के थंबाचक्क के पास की है. दोनों मृतक रिश्ते में साढ़ू थे. हादसे की जानकारी के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में बाइक चुरा कर भाग रहा चोर दुर्घटनाग्रस्त, लोगों ने किया पुलिस के हवाले
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तिसरी थाना क्षेत्र के खोटो निवासी फुलेश्वर यादव के बेटे लालजीत यादव और उसके साढ़ू पिहरा खेरड़ा के निवासी प्रवीण यादव बाइक से खोटो से गावां की ओर जा रहे थे, तभी थंबाचक्क के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में लालजीत यादव और प्रवीण यादव की मौके पर ही मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलने के बाद तिसरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद पुलिस लालजीत यादव और प्रवीण यादव को तिसरी अस्पताल ले गई, यहां डॉक्टर ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इधर हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.