गिरिडीह: झारखंड सरकार के वित्त मंत्री ने कहा कि मधुपुर की जनता भाजपा को तगड़ा झटका देगी. उन्होंने मधुपुर में महागठबंधन उम्मीदवार की जीत का दावा किया है. सूबे के वित्त मंत्री सह कांग्रेस नेता रामेश्वर उरांव ने मधुपुर विधानसभा सभा सीट पर महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन की जीत सुनिश्चित बतायी है.
उन्होंने कहा की मधुपुर की जनता इस बार भाजपा को तगड़ा झटका देगी. उक्त बातें मंत्री रामेश्वर ने गिरिडीह में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं.
भाजपा मान चुकी है हार
उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव में हार मान चुकी है. यही कारण है कि स्थानीय प्रशासन पर गलत आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि देवघर प्रशासन पूरी तरह अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रही है.
गोड्डा में ट्रेन के लिए फुरकान ने की थी पहल
वहीं गोड्डा ट्रेन परिचालन को लेकर सांसद निशिकांत व विधायक प्रदीप के बीच हुए विवाद पर मंत्री ने कहा कि उन्होंने घटना को सुना है. इस मामले पर भी मंत्री ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि गोड्डा में ट्रेन का परिचालन शुरू हो इसके लिए कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने ही पहल की थी. भाजपा सिर्फ अपना क्रेडिट लेना चाहती है जो गलत है