गिरिडीहः साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील जिले में गिरिडीह शामिल है. पर्व त्यौहार के दौरान जिले के कुछेक हिस्से में झड़प और तनाव की घटना होती रही है. ऐसे में इस जिले में शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को संपन्न करवाना जिला प्रशासन के लिए चुनौती भरा रहा है. इस बार भी कुछ इसी तरह की चुनौती रामनवमी को लेकर थी. जिले के इतिहास को देखते हुए प्रशासन पर्व के शुरुआत से ही सजग रहा. जिससे जिला में रामनवमी उत्साह और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
इसे भी पढ़ें- Laterhar News: सामाजिक सौहार्द्र के साथ लातेहार में मनाई गई रामनवमी, बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को किया गया पुरस्कृत
गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और जिला एसपी अमित रेणू की अगुवाई में लगातार बैठकें की गई, इस बाबत हरेक अधिकारी से बात की गई. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र को चिन्हित करते हुए आवश्यकता के अनुसार जवानों को दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों संग तैनात किया गया. इतना ही नहीं रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर डीसी, एसपी के साथ एसडीएम, एसडीपीओ, डीएसपी, एसडीएम के अलावा थानेदार भी सक्रिय रहे.
![Ram Navami festival celebrated in Giridih with fervor and peace](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jhgir02shantipurndryjh10006_31032023100755_3103f_1680237475_513.jpg)
इसको लेकर सक्रियता लगातार बरकरार रखी गई और यही कारण है कि लोग परिवार के साथ रामनवमी का न सिर्फ मेला घूमने निकले बल्कि शांतिपूर्ण तरीके से पर्व का आनंद भी उठाया. समाज के सभी वर्ग के लोगों संग मीटिंग हुई रामनवमी को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए प्रशासन द्वारा समाज के सभी वर्गों संग बैठक भी की गई. थाना, अनुमंडल से लेकर जिला स्तर पर बैठकें की गई. सभी वर्ग के लोगों का सुझाव लिया गया., इन सुझावों पर अमल हुआ. इसके अलावा साउंड एसोसिएशन संग बैठक कर उन्हें निर्देशित किया गया, साउंड एसोसिएशन ने भी निर्देशों का पूरा पालन किया.
डीआईजी भी पहुंचे गिरिडीहः गिरिडीह में रामनवमी का जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए क्षेत्र के डीआईजी शम्स तबरेज भी गिरिडीह पहुंचे. यहां बड़ा चौक पर बनाये गए पंडाल में डीआईजी डटे रहे. इनके साथ डीसी-एसपी भी यहीं पर तब तक डटे रहे जबतक अखाड़ा व जुलूस का समापन नहीं हो गया. रामनवमी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे लेकिन शहर व उससे सटा इलाका सबसे अधिक संवेदनशील रहा है. ऐसे में गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार ने भी लगातार बैठक की. प्रशासन के अधिकारियों संग व्यवस्था की जानकारी ली तो आवश्यक निर्देश भी दिया. इसी तरह प्रबुद्ध लोगों संग भी विधायक बैठक करते रहे, अखाड़ा की रात को भी विधायक डटे रहे.
![Ram Navami festival celebrated in Giridih with fervor and peace](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jhgir02shantipurndryjh10006_31032023100755_3103f_1680237475_1057.jpg)
कमिटियों का रहा विशेष योगदानः इस पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में विभिन्न समितियों का योगदान रहा है. शहरी इलाके में अखाड़ा कमिटियों की सेवा, आयोजन और शांतिपूर्ण व्यवस्था करने में महावीर सेवा समिति जेपी चौक, विश्व हिंदू परिषद, केंद्रीय महावीर समिति, पुराना अखाड़ा हनुमान गढ़, मकतपुर रामनवमी पूजा समिति, मारवाड़ी युवा मंच, माहुरी नवयुवक समिति, ब्रह्मऋषि समाज, धर्म रक्षा वाहिनी, बजरंग कृपा सेवा, क्षत्रिय समाज समेत कई समाज के लोग सक्रिय रहे. इसी तरह मुस्लिम संगठन के लोग भी आपसी एकता का प्रदर्शन किया. मौलाना आजाद चौक के पास गिरिडीह एकता मंच के बैनर तले अखाड़ा में प्रदर्शन कर रहे लोगों पानी की व्यवस्था करवाई गयी. यहां झामुमो नेता इरशाद अहमद वारिश, सईद अख्तर, लाडला समेत कई सक्रिय रहे.