गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया. छापामारी के दौरान पुलिस ने लाखों रुपए की नकली अंग्रेजी शराब सहित हजारों खाली बोतल, भारी मात्रा में कॉर्क, रैपर, खाली जार, कच्चा स्प्रीट और शराब बनाने का सामान बरामद किया. टीम ने मौके से एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा की अगली हॉलीवुड फिल्म 'टैक्स्ट फॉर यू' की घोषणा
गिरिडीह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरी थाना क्षेत्र के उत्तराखंड स्थित जरीडीह पंचायत के जिलिमटांड़, हैसलटांड़ और राजाभिट्ठा के मांझीटोला में नकली शराब बनाने का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है. सूचना पर बुधवार को पुलिस ने टीम बनाकर दोनों गांवों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने लाखों रूपयी के दर्जनों पेटी शराब बरामद की. साथ ही सैकड़ों पैटी खाली बोतल, रैपर, कॉग, कई ड्राम, कच्चा स्प्रीट, खाली जार और शराब बनाने का सामान बरामद किया. पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.