गिरिडीहः जिले के धनवार थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इस घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण उग्र हो गए और सड़क पर उतरकर हंगामा शुरू कर दिये. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर पथराव किया, जिसका जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर मामले को शांत कराया.
यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: डालटनगंज सीट से विधायक आलोक चौरसिया का रिपोर्ट कार्ड
पुलिस बल तैनात
इस मामले की गंभीरता को देखते हुवे धनवार थाना की पुलिस के साथ जिले के विभिन्न थाना से भी पुलिस बल को बुलाया गया और लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. हालांकि लोग काफी नाराज दिखे. लोगों का कहना है कि पुलिस उस व्यक्ति को गिरफ्तार करे जिसने यह घिनौनी करतूत की है. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही. उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया. इसके बाद मौके पर तैनात पुलिस बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज करते हुए लोगों को खदेड़ भगाया और मामले को शांत कराया. पुलिस ने तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है.
क्या था मामला
पीड़िता ने धनवार थाना में लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार शिकायत में पीड़िता ने लिखा है कि 1 अक्तूबर को वह मवेशी चराने गयी थी. इस दौरान एक व्यक्ति ने चाकू की नोंक पर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डर गई. पीड़िता का कहना है कि उसने यह बात अपने घरवालों को भी बताई थी परंतु लोक-लाज के भय से घरवालों ने मामले को दबाने का प्रयास किया. महिला ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगायी है.