गिरिडीह: जिले में शिक्षक की जमीन पर अवैध कब्जा करने के खिलाफ बगोदर प्रखंड के मंझलाडीह ग्राम सभा की ओर से बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकालकर बस स्टैंड परिसर में नुक्कड़ सभा की गई. मंझलाडीह ग्राम सभा के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में एक पक्ष कपिल देव शर्मा के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष सड़क पर उतरे थे. प्रतिवाद मार्च में शामिल लोगों के हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखे तख्तियां भी थी.
औने-पौने दामों में जमीन की खरीद
ग्रामीणों ने नुक्कड़ सभा में स्पष्ट कहा कि जिस जमीन पर दूसरे पक्ष अखिल निरंजन शर्मा की ओर से खुद की जमीन होने का दावा कर विवाद खड़ा किया गया था. वह जमीन उनके पूर्वजों की ओर से कोर्ट में किए गए बंटवारा नामा में 1941 में हीं कपिल देव शर्मा के पूर्वज के हिस्से में किया गया है. लेकिन दूसरे पक्ष की ओर से फर्जी तरीके से 1976 में एक बंटवारा नामा तैयार कर उस जमीन का मालिक बन बैठा है और दलालों के माध्यम से औनै-पौने दामों में फर्जी तरीके से जमीन की खरीद-फरोख्त शुरू किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- सरकार और सहायक पुलिसकर्मियों की वार्ता विफल, आंदोलन जारी
फर्जी दावों की खुली पोल
नुक्कड़ सभा में कहा गया कि दूसरे पक्ष के लोगों की ओर से इस मामले में गांव को भी उलझा कर रखा गया है. दूसरी ओर मामले को लेकर ग्राम सभा मंझलाडीह के नाम पर एक पर्चा भी जारी किया गया है. जिसमें दूसरे पक्ष अखिल निरंजन शर्मा की ओर से उक्त जमीन पर फर्जी तरीके से दावा किए जाने का पोल पट्टी खोलते हुए उनसे जमीन की खरीद-फरोख्त करने में होशियार रहने की लोगों से अपील की गई है.