गिरिडीह: चार माह की गर्भवती विवाहिता की लाश सुसराल के पास के कुएं में मिली है. शव मिलने के बाद मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप बेटी के ससुराल वालों पर लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह मामला जमुआ थाना इलाके के मेदनीटांड से संबंधित है. मृतका स्थानीय निवासी कृष्णदेव वर्मा की पत्नी सुधा कुमारी थी.
यह भी पढ़ें: Giridih News: छत पर सो रहा था पूरा परिवार, चोरों ने घर में लगा दी लाखों की सेंध
क्या है आरोप: बेंगाबाद थाना इलाके के हरवाडीह निवासी ओमप्रकाश वर्मा ने जमुआ थाना को दिए आवेदन में बताया है कि उनकी बेटी की शादी मेदनीटांड निवासी रोहित वर्मा के बेटे कृष्णदेव वर्मा के साथ हुई थी. शादी के छह माह बाद से ही ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. कुछ महीने पहले दामाद ने सोने की चेन और 2 लाख रुपए की मांग रखी थी. जिसे देने में वो असमर्थ थे. उन्होंने दहेज देने से मना कर दिया. इस पर दामाद ने उन्हें अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी. इस बीच 26 मार्च की रात 9 बजे उन्हें मेदनीटांड के कुछ रिश्तेदारों द्वारा पता चला कि उनकी बेटी सुधा की हत्या कर शव को कुआं में डाल दिया गया है. बताया कि इस घटना में उसकी बेटी के पति, ससुर के अलावा सास रूक्मणी देवी का हाथ है.
दोषियों पर कार्रवाई की मांग: दूसरी तरफ इस घटना की सूचना पर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी भी मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि सुधा के चेहरे से काफी खून निकल रहा था, चेहरा सूजा हुआ था तो हाथ पांव सीधा था. लाश बता रही है कि हत्या हुई है. ऐसे में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.