गांडेय, गिरिडीहः जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत फुरसोडीह गांव में शनिवार की रात एक पोल्ट्री फार्म में आग लग जाने से मुर्गी समेत लाखों की समाप्ति जलकर राख हो गयी. घटना रात के 2 बजे की बताई जाती है.
घटना के वक्त घर के सारे सदस्य सोये हुए थे. आग की लपटें उठने के बाद जब घरवालों की नजर पड़ी तो हो हल्ला मचाया गया. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और आग बुझाने का प्रयास किया गया. घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम लगभग डेढ़ घंटे बाद जिला मुख्यालय से फुरसोडीह पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
इस बाबत जानकारी देते हुए गृह स्वामी रोहित मंडल ने बताया कि पोल्ट्री फार्म में लगभग 150 मुर्गी थीं. आगजनी में सब जलकर राख हो गया. वहीं खपरैल घर भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया.
यह भी पढ़ेंः गढ़वाः वन विभाग के पदाधिकारियों पर हमला, रेंजर सहित तीन घायल, पांच वाहन क्षतिग्रस्त
बताया कि इस घटना में लगभग 30 हजार की मुर्गी और घर मिलाकर दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पूरे परिवार के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन यही था. मुर्गी पालन कर व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण करते थे. घटना के बाद पूरे परिवार पर संकट का बदल छा गया है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.