गिरिडीह: भाजपा के उन्नाव सांसद साक्षी महाराज को गिरिडीह जिला प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया है. शनिवार को हुए इस घटनाक्रम के बाद राजनीति भी गरमा गई है. जहां राज्य की सत्तासीन पार्टी झामुमो ने नियम संगत कार्रवाई बताया है. वहीं भाजपा इसे बदले की राजनीति बता रही है.
इस मामले पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित नहीं है. दूसरे राज्य से झारखंड आनेवालों को यहां क्वॉरेंटाइन में रहना है. सभी को इन नियमों का पालन करते हुए आदर्श बनना चाहिए.
ये भी पढ़ें- साक्षी महाराज के होम क्वॉरेंटाइन पर बिफरी बीजेपी, कहा- तेज प्रताप आए और गए, प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
दोहरा मापदंड अपना रही है झारखंड सरकार: पूर्व विधायक
गिरिडीह के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता ने निर्भय कुमार शाहबादी ने कहा कि राज्य की हेमन्त सरकार दोहरा मापदंड अपना रही है. दो दिनों पूर्व जब लालू प्रसाद से मिलने उनके पुत्र तेजस्वी आये तो उन्हें नहीं रोका गया. अब जब उन्नाव के सांसद साक्षी जी महाराज कुछ घंटे के लिए ही शांति भवन की माताजी से मिलने पहुंचे तो उन्हें क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया. यह कहीं से उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें- यूपी के सांसद साक्षी महाराज भेजे गए 14 दिन के क्वॉरेंटाइन, कहा- इस तरह से रोकना ठीक नहीं
सांसद को रोकना गलत: दिनेश
कोडरमा सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता दिनेश यादव ने कहा कि राज्य में कई लोग बाहर से आ रहे हैं और राजनीतिक कार्यक्रम करने के बाद वापस चले जा रहे हैं उन्हें रोका नहीं जा रहा लेकिन भाजपा के सांसद को रोक दिया गया, जबकि दो दिनों बाद संसद की कार्यवाही आरम्भ होने वाली है.