गिरिडीह, पाकुड़, सिमडेगा: सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती की धूम गिरिडीह में भी रही. यहां सुबह से लेकर शाम तक अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां सुबह में दौड़ हुआ वहीं शाम को पुलिसकर्मियों ने पैदल मार्च निकालते हुए एकता पर बल दिया. इस मार्च में डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी कमलेश पासवान, बेंगाबाद इंस्पेक्टर ममता कुमारी, ज्ञान रंजन के साथ कई पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान डीएसपी संजय राणा ने कहा कि सरदार पटेल ने 554 रियासतों को एकीकृत कर अखंड भारत का निर्माण किया. वे सिर्फ एक ही सोच रखते थे कि उनके देश में हर धर्म-जाती के लोग मिलजुलकर रहे.
ये भी पढ़ें: National Unity Day: बोकारो में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देकर मनाया गया एकता दिवस, जयंती पर डीसी ने की उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील
गिरिडीह के सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में भी सरदार का जन्म जयंती मनाया गया. इस दौरान स्कूली शिक्षक और बच्चे मौजूद थे. जबकि दिन में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर लौह पुरूष एवं आधुनिक भारत के निर्माता सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई. इसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में रेखांकित करने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाहरणालय परिसर, अनुमंडल कार्यालय, सभी प्रखंड, अंचल कार्यालय में अधिकारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने का शपथ दिलायी गयी.
पाकुड़ में भी मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस: पाकुड़ समाहरणालय में डीसी ने एकता और अखंडता की शपथ अधिकारी और कर्मियों को दिलायी. यहां संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के महत्वपूर्ण स्तंभ थे. आज भारत का वृहत स्वरूप सरदार पटेल की ही देन है. लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना ही हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी. वहीं पुलिस प्रशासन ने एकता दिवस के मौके पर मार्च पास्ट का आयोजन किया. गांधी चौक से अंबेडकर चौक तक आयोजित मार्च पास्ट में पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने हिस्सा लिया. एसपी हृदीप ने पुलिस अधिकारियों, कर्मियों सहित मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश के लिए जो किया है उसे हम भुला नही सकते. एसपी ने कहा कि सरदार पटेल की पहल पर देश के कई राज्यो को अलग होने से बचाया गया.
सिमडेगा में भी कार्यक्रम का आयोजन: जिला मुख्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया. यहां उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस, शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता की. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार की उपस्थिति में जिले के सभी अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली. यहां उपायुक्त ने राष्ट्रीय एकता दिवस को रेखांकित करते हुए कहा कि 31अक्टूबर, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. सरदार वल्लभ भाई पटेल को 550 से अधिक रियासतों के एकीकरण के प्रयास के लिए भारत के लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है. महान स्वतंत्रता सेनानी लौहपुरुष ने स्वतंत्रता के बाद भारत के पहले गृह मंत्री के रूप में आधुनिक भारत के निर्माण में अमूल्य योगदान दिया.