बगोदर, गिरिडीह: कोरोना के बढ़ते संक्रमण और बकरीद की पूर्व संध्या में बगोदर पुलिस की तरफ से विधि व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील की गई. इसी के तहत बगोदर के ग्रामीण और शहरी इलाकों में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. इसके माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई.
निकाला गया फ्लैग मार्च
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और बकरीद की पूर्व संध्या में बगोदर पुलिस की तरफ से विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बगोदर के ग्रामीण और शहरी इलाकों में शुक्रवार को शाम में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने की अपील की गई. साथ हीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने का निर्देश दिया गया.
मास्क पहने की अपील
मार्च के माध्यम से लोगों को कोविड-19 को लेकर मास्क पहनकर घरों से निकलने के साथ हीं शनिवार को बकरीद पर्व को सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रख कर नमाज अदा करने व बाजारों में भीड़ नहीं लगाने की अपील गई है. प्रखंड के बालक, तिरला, बेको गांव में भी मार्च निकाल कर लोगों को बकरीद पर्व को समाजिक दूरी का ख्याल रख कर मनाने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: पूर्व विधायक के गांव में मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, लोगों में खौफ
बकरीद को शांति पूर्ण माहौल में मनाने की बात
मौके पर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है. सक्रमण गांव में भी फैलने लगा है. ऐसे में लोगों को मास्क पहनकर घर से बाहर निकलना बहुत जरुरी है. इसके साथ ही बकरीद पर्व को शांति पूर्ण माहौल मनाने की बात कही है.