गिरिडीहः डुमरी के निमियाघाट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इलाके की एक फोटो कॉपी की दुकान और दुकान मालिक के घर पर छापा मारा. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की. जिसमें एक धंधेबाज को पुलिस ने भागने की कोशिश में अपनी गिरफ्त में लिया. इस छापेमारी में दुकान से शराब की 8 बोतल और घर से अंग्रेजी शराब और बीयर की कई बोतलें मिलीं. अचानक हुई इस कार्रवाई से दुकान संचालक प्रदीप कुमार ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. हिरासत में लिए आरोपी प्रदीप को पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया.
दुकान आड़ में शराब का धंधा
प्रदीप कुमार स्टेशन रोड में फोटो कॉपी की दुकान चलाता था. जहां से प्रदीप बड़े ही शातिर ढंग से इस दुकान को शराब की दुकान में तब्दील कर दिया था. प्रदीप घर से शराब लाकर दुकान में बेचा करता था. पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर रविवार रात प्रदीप की दुकान पर दबिश दी गई. साथ ही उसके घर पर भी छापा मारा गया. जहां से पुलिस को भारी मात्रा में शराब मिली. थाना प्रभारी विकास पासवान ने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी और बताया कि पिछले कई दिनों से वो अवैध शराब का धंधा कर रहा था. साथ ही उसने अपने घर और दुकान को इसका अड्डा बना कर रखा हुआ था. जहां से वो अपने ग्राहकों को शराब उपलब्ध करवाता था. थाना प्रभारी ने आगे बताया कि सूचना मिलने पर उसकी दुकान और उसके घर पर तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को शिकंजे में लिया.