ETV Bharat / state

गिरिडीह में तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान, करीब 150 पशु छुड़ाए गए, 12 से अधिक आरोपी गिरफ्तार - Jharkhand news

गिरिडीह पुलिस ने पशु तस्करों को खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 150 से अधिक पशुओं को मुक्त कराया है. इस कार्रवाई में 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Police campaign against smugglers in Giridih
Police campaign against smugglers in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2023, 11:44 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 12:20 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: पशु तस्करों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना इलाके में विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान के दौरान 150 से अधिक पशुओं को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है. पशु लदे कई वाहन जब्त किए गए हैं, जबकि 12 से अधिक लोगों को पकड़ा गया है. इस छापेमारी के दौरान भागने के क्रम में तस्करों का एक वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. तस्करों का वाहन देवरी और बेंगाबाद थाना की सीमा पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

ये भी पढ़ें: Giridih News: हाथी को खदेड़ रहे ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा मवेशी चोर, उसके बाद फिर...

जानकारी के अनुसार, जिले के पुलिस कप्तान दीपक शर्मा को यह सूचना मिली थी सोमवार रात अलग-अलग क्षेत्र से पशु लदे वाहनों का प्रवेश गिरिडीह में होना है. इस सूचना के बाद एसपी ने अलग-अलग टीम को काम पर लगाया. देर शाम से ही पुलिस की टीम मुस्तैद हो गई. वाहनों की जांच शुरू की गई. इसी दौरान एक-एक कर पशु लदे वाहनों को पकड़ा गया. सरिया-बगोदर अनुमंडल की पुलिस ने पशु लदे 12 वाहनों को पकड़ा है, जबकि 11 लोगों को दबोचा गया है. यहां 150 से अधिक मवेशियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया.

बगोदर-सरिया अनुमंडल में पुलिस के द्वारा जब्त पशुओं की गिनती हो चुकी है. बाकी स्थानों पर पशुओं की गिनती की जा रही है. छुड़ाए गए पशुओं को गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही है. एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. पूरी रिपोर्ट संग्रहित की जा रही है. उन्होंने कहा कि पशु तस्करी को पूरी तरह से बंद किया जाएगा और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

बगोदर, गिरिडीह: पशु तस्करों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना इलाके में विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान के दौरान 150 से अधिक पशुओं को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है. पशु लदे कई वाहन जब्त किए गए हैं, जबकि 12 से अधिक लोगों को पकड़ा गया है. इस छापेमारी के दौरान भागने के क्रम में तस्करों का एक वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. तस्करों का वाहन देवरी और बेंगाबाद थाना की सीमा पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

ये भी पढ़ें: Giridih News: हाथी को खदेड़ रहे ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा मवेशी चोर, उसके बाद फिर...

जानकारी के अनुसार, जिले के पुलिस कप्तान दीपक शर्मा को यह सूचना मिली थी सोमवार रात अलग-अलग क्षेत्र से पशु लदे वाहनों का प्रवेश गिरिडीह में होना है. इस सूचना के बाद एसपी ने अलग-अलग टीम को काम पर लगाया. देर शाम से ही पुलिस की टीम मुस्तैद हो गई. वाहनों की जांच शुरू की गई. इसी दौरान एक-एक कर पशु लदे वाहनों को पकड़ा गया. सरिया-बगोदर अनुमंडल की पुलिस ने पशु लदे 12 वाहनों को पकड़ा है, जबकि 11 लोगों को दबोचा गया है. यहां 150 से अधिक मवेशियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया.

बगोदर-सरिया अनुमंडल में पुलिस के द्वारा जब्त पशुओं की गिनती हो चुकी है. बाकी स्थानों पर पशुओं की गिनती की जा रही है. छुड़ाए गए पशुओं को गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही है. एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. पूरी रिपोर्ट संग्रहित की जा रही है. उन्होंने कहा कि पशु तस्करी को पूरी तरह से बंद किया जाएगा और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 29, 2023, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.