ETV Bharat / state

गिरिडीह: पुलिस को मिली कामयाबी, लगातार चोरी करने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार - Neemraj Kumar Singh

गिरिडीह के डुमरी प्रखंड में आए दिन चोरी की घटना घट रही थी. जिसका खुलासा डुमरी के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने किया. उन्होंने चोरी की घटनाओं में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और एक की तलाश में जुट गए हैं.

Police arrested two thieves in giridih
निमियाघाट थाना
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 8:49 PM IST

गिरिडीह: डुमरी के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए चोरी की घटनाओं में शामिल दो चोरों को रविवार को जेल भेज दिया गया है. जबकि एक अन्य चोर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, दोनों चोर डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा पंचायत के बढ़ाई टोला के रहने वाला है. एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि 18 जनवरी की अहले सुबह बस स्टैंड के पास संचालित एक सलून में चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. चोरों ने बताया कि सलून में चोरी की घटना में बुटल मिस्त्री का एक और पुत्र ऋषि राणा शामिल था जो फरार है, चोरों ने निमियाघाट थाना में दर्ज कांड संख्या 8/20 और डुमरी थाना में दर्ज कांड संख्या 132/19 और 01/2020 में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

वहीं, चोरों के निशानदेही के आधार पर कनक लाल एंड संस पेट्रोल पंप से चोरी की गई और ऑटो मशीन को पंप के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था जो पुलिस ने बरामद कर ली है. चोरों के पास से दो मोबाइल सेट, एक लोहे की नुकीला रॉड और एक कैंची बरामद किया है.

ये भी देखें- समाज सेवा: कृत्रिम अंग प्रदान करने की पहल शुरू, सुविधा है निशुल्क

एसडीपीओ ने बताया कि डुमरी पुलिस 18 जनवरी को घुटवाली के पास से पकड़े गए अवैध कोयला लदे दो ट्रकों के संबंध में ट्रक चालकों, मालिकों और धंधेबाजों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार दूसरे ट्रक चालक बोकारो जिला के थाना पैंक नारायणपुर के रक्साटोंगरी निवासी शमशूल हक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों ट्रक पैंक नारायणपुर की तरफ से अवैध कोयला लोड कर मंडी की ओर ले जाया जा रहा था कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई प्रेम कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान दोनों ट्रकों को पकड़ा गया था.

गिरिडीह: डुमरी के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए चोरी की घटनाओं में शामिल दो चोरों को रविवार को जेल भेज दिया गया है. जबकि एक अन्य चोर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, दोनों चोर डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा पंचायत के बढ़ाई टोला के रहने वाला है. एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि 18 जनवरी की अहले सुबह बस स्टैंड के पास संचालित एक सलून में चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. चोरों ने बताया कि सलून में चोरी की घटना में बुटल मिस्त्री का एक और पुत्र ऋषि राणा शामिल था जो फरार है, चोरों ने निमियाघाट थाना में दर्ज कांड संख्या 8/20 और डुमरी थाना में दर्ज कांड संख्या 132/19 और 01/2020 में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

वहीं, चोरों के निशानदेही के आधार पर कनक लाल एंड संस पेट्रोल पंप से चोरी की गई और ऑटो मशीन को पंप के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था जो पुलिस ने बरामद कर ली है. चोरों के पास से दो मोबाइल सेट, एक लोहे की नुकीला रॉड और एक कैंची बरामद किया है.

ये भी देखें- समाज सेवा: कृत्रिम अंग प्रदान करने की पहल शुरू, सुविधा है निशुल्क

एसडीपीओ ने बताया कि डुमरी पुलिस 18 जनवरी को घुटवाली के पास से पकड़े गए अवैध कोयला लदे दो ट्रकों के संबंध में ट्रक चालकों, मालिकों और धंधेबाजों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार दूसरे ट्रक चालक बोकारो जिला के थाना पैंक नारायणपुर के रक्साटोंगरी निवासी शमशूल हक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों ट्रक पैंक नारायणपुर की तरफ से अवैध कोयला लोड कर मंडी की ओर ले जाया जा रहा था कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई प्रेम कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान दोनों ट्रकों को पकड़ा गया था.

Intro:

डुमरी-/गिरिडीह .डुमरी के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने  क्षेत्र के विभिन्न चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए चोरी की घटनाओं में शामिल दो चोरों को रवीवार को जेल भेज दिया गया है,   जबकि एक अन्य चोर फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.
Body:पकड़ाए गए दोनों चोर डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा पंचायत के बढ़ाई  टोला निवासी है,  निमियाघाट थाना  में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि अठारह जनवरी की अहले सुबह बस स्टैंड समीप संचालित एक सैलून में चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार डुमरी थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला निवासी बुटल मिस्त्री का पुत्र सोनू कुमार उर्फ भुचकी एवं शिवनारायण मिस्त्री का पुत्र चन्दन कुमार उर्फ चन्दु ने हाल के दिनो में हुई चोरी की विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है,बताया कि सैलून में चोरी की घटना में बुटल मिस्त्री का एक और पुत्र ऋषि राणा शामिल था जो फरार है, चोरों ने  निमियाघाट थाना में दर्ज कांड संख्या 8/20 तथा डुमरी थाना में दर्ज कांड संख्या 132/19 एवं 01/2020 में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है,बताया की चोरों के  निशानदेही के आधार पर कनक लाल एंड संस पेट्रोल पंप से चोरी की गई ऑटो मिशन मशीन को पंप के पीछे झाड़ियों में छुपाकर रखा गया था जो बरामद कर लिया गया है, चोरों के पास से दो मोबाइल सेट,एक लोहे की नुकीला रॉड एवं एक कैंची बरामद किया है,Conclusion:एसडीपीओ ने बताया कि डुमरी पुलिस द्वारा अठारह जनवरी को घुटवाली के पास से पकड़े गए अवैध कोयला लदे दो ट्रकों क्रमशः (जेएच 09जेड 9040) एवं (जेएच 09एम 2286) के संबंध में ट्रक चालकों,मालिकों व धंधेबाजों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है,साथ ही गिरफ्तार दूसरे ट्रक चालक बोकारो जिला के थाना पैंक नारायणपुर के रक्साटोंगरी निवासी शमशूल हक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, दोनों ट्रक पैंक नारायणपुर की तरफ से अवैध कोयला लोड कर मंडी की ओर ले जाया जा रहा था कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई प्रेम कुमार के नेतृत्व में उक्त स्थान पर चलाए गए वाहन चेकिंग के दौरान दोनों ट्रकों को पकड़ा गया था,प्रेस कांफ्रेंस में डुमरी थाना प्रभारी उपेन्द्र राय निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान उपस्थित थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.