बगोदर,गिरिडीहः हजारीबाग से बिहार के लिए ले जाए जा रहे तीन लाख रुपए मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बगोदर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है. पिकअप वैन में ही हजारीबाग से शराब लादकर बिहार ले जाया जा (Police arrested two smugglers) रहा था. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान से बिहार जा रही शराब की खेप पलामू में पकड़ी गई, तस्कर गिरफ्तार
अवैध शराब की तस्करी जिला में थम (illegal liquor business) नहीं रहा है. ताजा मामला बगोदर थाना क्षेत्र का है. जहां हजारीबाग से बिहार ले जा रहे तीन लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बगोदर पुलिस ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिस पिकअप वैन में हजारीबाग से शराब लादकर बिहार भेजा जा रहा था उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
पुलिस ने इसे लेकर गुरुवार को रात्रि में बगोदर हजारीबाग रोड के हरिहरधाम के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान हजारीबाग की ओर से आ रहे पिकअप वैन के ड्राइवर ने रोड पर पुलिस को देखते ही वैन को बैक करने लगे. इसके बाद पुलिस को नजदीक आता देख दोनों भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन मौके पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फौरन गाड़ी को कब्जे में ले लिया. इसको लेकर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि बरामद शराब का मूल्य तीन लाख के करीब है. उन्होंने बताया कि हजारीबाग से बिहार के लिए शराब ले जाया जा रहा था. मौके से बलजीत सोनी एवं शंकर स्वर्णकार को गिरफ्तार (smugglers arrested in Giridih) किया है. दोनों बोकारो जिला के जरीडीह ऊपर बाजार के रहने वाले हैं. इसमें एक वैन के ड्राइवर और एक धंधेबाज शामिल है.