गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार को चोरी के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर आइसक्रीम फैक्ट्री में चोरी मामले के आरोपी हैं. वहीं, एक माह पूर्व हुए चोरी कांड का खुलासा करते हुए चोरी के मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया है.
आइसक्रीम फैक्टरी में घुसे थे आरोपी
मंगलवार को गिरिडीह के एक आइसक्रीम फैक्ट्री में चोरी करने के दौरान एक युवक को पुलिस रंगेहाथ पकड़ा है. जिसके बाद गिरफ्तार चोर के एक साथी को भी गिरफ्तार किया है. मामला मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह का है. बताया जाता है कि बेंगाबाद के कर्णपुरा निवासी मैनेजर चौधरी की सिहोडीह चौधरी मुहल्ला में आइसक्रीम फैक्ट्री है. सोमवार की रात फैक्ट्री में चोर घुस गए और लोहा काटने लगे. आवाज सुनकर मालिक जगे और एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया. बाद में ग्रामीण भी जुट गए और पुलिस को सूचना दी.
चोरी के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम सूदन रजक और घर अहिल्यापुर के कारोडीह बताया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सूदन से पूछताछ की. पूछताछ के बाद सूदन के एक अन्य साथी सिरसिया निवासी पिंटू दास को गिरफ्तार किया गया. इस मामले को लेकर फैक्ट्री मालिक के आवेदन पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने कहा कि पकड़े गए आरोपी आइसक्रीम फैक्ट्री के आसपास के इलाके में पहले भी चोरी कर चुके हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार चोर और उसके साथी चोरी के बाद सामान को साधु नामक कबाड़ीवाले को बेचा है. इधर पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- कैबिनेट एक्सपेंशन में देर को लेकर निशाने पर आए JMM ने किया पलटवार, कहा- अपने गिरेबान में झांके बीजेपी
रिटायर्ड बीएसएल कर्मी के घर चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार
एक माह पूर्व सिहोडीह में हुई चोरी का खुलासा मुफस्सिल पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस मामले में चोरी के मोबाइल और लैपटॉप को बरामद कर लिया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. जेल भेजा गया आरोपी पचंबा थाना इलाके के माथाडीह निवासी मोहम्मद मेहताब है. बताया जाता है कि सिहोडीह निवासी रिटायर्ड बीएसएल कर्मी दिनेश्वर राम 11-12 दिसंबर को घर को बंद कर सपरिवार तारानाखो गए थे. इसी दौरान चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने मुफस्सिल थाना से दर्ज कराई थी. इस बीच एसडीपीओ कुमार गौरव के निर्देश पर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर और सअनि श्रवण कुमार ने एक-एक बिंदु को खंगाला तो यह साफ हो गया कि चोरी का मोबाइल मेहताब के पास है. जिसके बाद मेहताब को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की गई.