गिरीडीह: जिले की बेंगाबाद पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से पिस्तौल के साथ दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है. वहीं मौके पर उसके दो साथी रात का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम कैलाश ठाकुर है और वह महुआर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के जमबाद गांव से हुई है. गुरुवार की शाम सदर एसडीपीओ ने पूरे मामले की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Murder in Giridih: अधेड़ की निर्मम हत्या, गांव के बीचों बीच सरेशाम दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी अनुसार युवक अपने दो साथियों के साथ लोडेड देसी पिस्तौल लेकर बुधवार की रात जमबाद गांव पहुंचा था. तभी कुछ लोगों को इस बात की भनक लग गई. मामले की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक युवक पिस्तौल सहित दबोच लिया. जबकि उसके दो साथीदार पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस टीम द्वारा भाग रहे दोनों युवकों को खदेड़ा गया, मगर वे अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. जिसके बाद पुलिस टीम गिरफ्तार युवक को साथ लेकर थाने पहुंची. थाने में युवक से कड़ी पूछताछ के बाद बेंगाबाद थाना में कांड अंकित करते हुए उसे जेल भेज दिया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मौके पर फरार दो युवकों में एक आपराधिक प्रवृत्ति का है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि होली के त्योहार का फायदा उठाकर तीनों किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई करते हुए फरार दो युवकों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.