ETV Bharat / state

गिरिडीहः फर्जी बिल और बगैर लाइसेंस के बेच रहा था दवा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Drug Inspector Amit Kumar inspected Hind Medical Agency in giridih

गिरिडीह जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी बिल और बगैर लाइसेंस के दवा बेचने वाले युवक रघुनंदन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी के दौरान रघुनंदन के आवास से कुल 19 प्रकार की दवाएं निर्गत फर्जी बिल के साथ जब्त की गई.

छापेमारी में बरामद दवाएं.
छापेमारी में बरामद दवाएं.
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:45 AM IST

गिरिडीहः जिले में फर्जी बिल और बगैर लाइसेंस के दवा बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में औषधि निरीक्षक अमित कुमार के शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले में गिरफ्तार देवरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह निवासी रघुनंदन पांडेय को मंगलवार की देर शाम को केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने इसकी पुष्टि की है.

कैसे हुआ खुलासा
औषधि निरीक्षक अमित कुमार ने 24 जून को बड़ा चौक स्थित हिंद मेडिकल एजेंसी का निरीक्षण किया था. इस दौरान संस्थान में उपलब्ध दो दवाओं का बिल संस्थान के सुमोदीप सुर द्वारा प्रस्तुत किया गया. प्रस्तुत बिल मेसर्स शर्मा एजेंसी दिनांक 26 मार्च 2020 द्वारा निर्गत था. डॉक्टर लेन में शर्मा एजेंसी नामक कोई दुकान है, यह औषधि निरीक्षक के संज्ञान में नहीं था. इसके बाद औषधि निरीक्षक बिल में छपे पते पर पहुंचे और पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि 12 साल पहले यह संस्थान बंद हो चुका है. इसके बाद बंद संस्थान के मालिक दीपक शर्मा को औषधि निरीक्षक द्वारा पत्र निर्गत कर बिल का सत्यापन करते हुए औषधि अनुज्ञप्ति की मांग की गई.

बंद संस्थान के मालिक ने बिल बताया फर्जी
बंद संस्थान के मालिक दीपक ने औषधि निरीक्षक के पत्र के जवाब में बताया कि उनके संस्थान के नाम से फर्जी बिल निर्गत किया गया है. साथ ही दीपक ने अपने संस्थान का पुराना लाइसेंस भी औषधि निरीक्षक को उपलब्ध कराया, जिसकी वैद्यता 16 जुलाई 2008 तक थी.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, 70 टन अवैध कोयले के साथ 10 गाड़ी जब्त

रघुनंदन तक कैसे पहुंचे औषधि निरीक्षक
दीपक से बिल फर्जी होने की जानकारी मिलने के बाद औषधि निरीक्षक ने जांच आगे बढ़ाई. हिंद मेडिकल एजेंसी के मालिक सुमोदीप सुर से दवा उपलब्ध कराने वाले की जानकारी हासिल की गई. इस दौरान रघुनंदन पांडेय झिंझरी मुहल्ला का नाम सामने आया. इसके बाद नगर थाना क्षेत्र के झिंझरी मुहल्ला स्थित रघुनंदन के अस्थायी आवास में औचक छापेमारी की गयी.

19 प्रकार की दवाओं का फर्जी बिल जब्त
छापामारी के दौरान रघुनंदन के आवास से कुल 19 प्रकार की दवाएं निर्गत फर्जी बिल के साथ जब्त किया गया और इसके बाद रघुनंदन को हिरासत में ले लिया गया. जब्त दवाओं में एंटीबायोटिक और शक्ति रोधक दवाइयां शामिल है.

गिरिडीहः जिले में फर्जी बिल और बगैर लाइसेंस के दवा बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में औषधि निरीक्षक अमित कुमार के शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले में गिरफ्तार देवरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह निवासी रघुनंदन पांडेय को मंगलवार की देर शाम को केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने इसकी पुष्टि की है.

कैसे हुआ खुलासा
औषधि निरीक्षक अमित कुमार ने 24 जून को बड़ा चौक स्थित हिंद मेडिकल एजेंसी का निरीक्षण किया था. इस दौरान संस्थान में उपलब्ध दो दवाओं का बिल संस्थान के सुमोदीप सुर द्वारा प्रस्तुत किया गया. प्रस्तुत बिल मेसर्स शर्मा एजेंसी दिनांक 26 मार्च 2020 द्वारा निर्गत था. डॉक्टर लेन में शर्मा एजेंसी नामक कोई दुकान है, यह औषधि निरीक्षक के संज्ञान में नहीं था. इसके बाद औषधि निरीक्षक बिल में छपे पते पर पहुंचे और पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि 12 साल पहले यह संस्थान बंद हो चुका है. इसके बाद बंद संस्थान के मालिक दीपक शर्मा को औषधि निरीक्षक द्वारा पत्र निर्गत कर बिल का सत्यापन करते हुए औषधि अनुज्ञप्ति की मांग की गई.

बंद संस्थान के मालिक ने बिल बताया फर्जी
बंद संस्थान के मालिक दीपक ने औषधि निरीक्षक के पत्र के जवाब में बताया कि उनके संस्थान के नाम से फर्जी बिल निर्गत किया गया है. साथ ही दीपक ने अपने संस्थान का पुराना लाइसेंस भी औषधि निरीक्षक को उपलब्ध कराया, जिसकी वैद्यता 16 जुलाई 2008 तक थी.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, 70 टन अवैध कोयले के साथ 10 गाड़ी जब्त

रघुनंदन तक कैसे पहुंचे औषधि निरीक्षक
दीपक से बिल फर्जी होने की जानकारी मिलने के बाद औषधि निरीक्षक ने जांच आगे बढ़ाई. हिंद मेडिकल एजेंसी के मालिक सुमोदीप सुर से दवा उपलब्ध कराने वाले की जानकारी हासिल की गई. इस दौरान रघुनंदन पांडेय झिंझरी मुहल्ला का नाम सामने आया. इसके बाद नगर थाना क्षेत्र के झिंझरी मुहल्ला स्थित रघुनंदन के अस्थायी आवास में औचक छापेमारी की गयी.

19 प्रकार की दवाओं का फर्जी बिल जब्त
छापामारी के दौरान रघुनंदन के आवास से कुल 19 प्रकार की दवाएं निर्गत फर्जी बिल के साथ जब्त किया गया और इसके बाद रघुनंदन को हिरासत में ले लिया गया. जब्त दवाओं में एंटीबायोटिक और शक्ति रोधक दवाइयां शामिल है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.