गिरिडीह: साइबर क्राइम के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने कार्रवाई की है. एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर डीएसपी संदीप सुमन की अगुवाई में ताराटांड़ और अहिल्यापुर थाना इलाके में छापेमारी कर 12 लोगों को हिरासत में लिया है.
इस मामले में साइबर थाना पुलिस कुछ विशेष जानकारी नहीं दे रही है, लेकिन पुलिस की मानें तो साइबर अपराधियों के जमावड़े की सूचना पर शुक्रवार की रात को छापेमारी की गयी और संदिग्धों को पकड़ा गया है. पुलिस फिलहाल संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.
वहीं, पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 20 से भी अधिक मोबाइल और सिमकार्ड सहित कई कागजात बरामद किए है, जिसकी छानबीन की जा रही है.