गिरिडीह: जिले के देवरी थाना क्षेत्र के कानिकेंद खटौरी गांव में डायन बताकर एक महिला को प्रताड़ित और पिटाई करने का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित महिला ने सोमवार को देवरी थाने में आवेदन देकर गांव के कैलाश दास, मुंद्रिका देवी और पप्पू दास के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है.
महिला के दिए गए आवेदन के मुताबिक एक साल पहले कानिकेंद खटौरी गांव के कैलाश दास के बेटे सोनू की मौत पेड़ से गिर जाने से हो गई थी. इसके बाद उसके परिजनों ने डायन बताकर महिला को परेशान करना शुरू कर दिया. इसे लेकर पंचायत भी हुई पर कोई हल नहीं निकला. एक दिन कैलास दास ने पीड़ित महिला के घर पर हमला बोल दिया. आरोप है ति कैलास दास ने महिला की सास पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया.
इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित महिला के देवरी थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर कांड संख्या 219/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा में बताया की डायन-भूत बोलकर मारपीट किए जाने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.