ETV Bharat / state

दुर्घटना के बाद गिरिडीह-मधुपुर ट्रेन रद्द, यात्री ने टिकट काउंटर का शीशा तोड़ा, जानिए पूरी वजह - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह रेलवे स्टेशन में हंगामा हो गया. यहां टिकट काउंटर का शीशा भी तोड़ दिया गया. इससे पहले मधुपुर-गिरिडीह ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिससे रेलवे मार्ग पर परिचालन बाधित हो गया, जो पुलिस के आने के बाद ठीक हुआ.

Passengers created ruckus on cancellation of Giridih Madhupur train
Passengers created ruckus on cancellation of Giridih Madhupur train
author img

By

Published : May 28, 2023, 8:20 AM IST

Updated : May 28, 2023, 9:05 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीहः रेलवे स्टेशन गिरिडीह पर हंगामा हो गया है. यहां तोड़फोड़ की गया है. यह घटना रविवार की सुबह की है. घटना के पीछे ट्रेन की चपेट में आने से एक वयक्ति की मौत होने के बाद ट्रेन का स्टेशन पर ही रुकना रहा है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सवारी ट्रेन मधुपुर से गिरिडीह की तरफ चली थी. रास्ते में फुलजोरी के पास ट्रेन की चपेट में आने से पटरी पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद शव पटरी पर पड़ा रहा. यहां आरपीएफ पहुंच गई लेकिन पुलिस नहीं पहुंच सकी जिसके वजह से शव को हटाया नहीं जा सका और रेल लाइन पर परिचालन बाधित हो गया.

टिकट वापसी की मांग को लेकर हंगामाः ऐसे में गिरिडीह से वापस मधुपुर की तरफ ट्रेन नहीं जा सकी और ट्रेन को रद्द कर दिया गया. ट्रेन के वापस मधुपुर नहीं जाने से यात्री खफा हो गए और टिकट वापस करने की मांग करने लगे. टिकट वापसी को लेकर ही हंगामा हो गया और कुछ लोग शोर मचाने लगे. इस दौरान कुछ यात्री टिकट काउंटर पर पहुंचे. यहां पर एक युवक ने खूब हंगामा किया. युवक टिकट का सारा पैसा रिफंड मांग रहा था. ऐसा नहीं होने पर उक्त युवक ने टिकट काउंटर का शीशा तोड़ दिया. इस दौराज अफरातफरी का माहौल भी उत्पन्न हो गया. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन तब तक लोग स्टेशन से निकल गए थे.

रेलकर्मी चोटिलः इस घटना में एक रेलकर्मी भी चोटिल हो गया है. चोटिल रेलकर्मी का नाम सुभाष है. सुभाष टिकट काउंटर पर ही बैठते हैं. सुभाष के मुताबिक ट्रेन रद्द किए जाने के बाद टिकट का पैसा वापस करने का दबाव दिया जाने लगा. चुंकि रेलवे के नियम के अनुसार ट्रेन रद्द होने पर 30 रुपए कैंसिलेसन चार्ज कटता है, इस बात को अन्य लोग समझ रहे थे लेकिन इस दौरान एक युवक काफी आक्रोशित हो गया और पूरा पैसा मांगने लगा नहीं देने पर उसने ही काउंटर के शीशा को तोड़ दिया. सुभाष ने बताया कि टूटे हुए शीशा का टुकड़ा उसके चेहरे पर लगा और वह चोटिल हो गया.

सैलून चलाता था शख्सः इधर फूलजोरी में ट्रेन से कटकर जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है उसकी पहचान बेंगाबाद के मधवाडीह निवासी रामदेव ठाकुर के तौर पर की गई है. इस घटना के बाद आरपीएफ, ग्रामीण के साथ मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि रामदेव सरिया गए थे उसके बाद वापस नहीं लौटे. रविवार की सुबह पता चला कि हादसा हो गया है. इधर सूचना के काफी विलंब के बाद गिरिडीह पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रतर कार्रवाई की गई.

देखें वीडियो

गिरिडीहः रेलवे स्टेशन गिरिडीह पर हंगामा हो गया है. यहां तोड़फोड़ की गया है. यह घटना रविवार की सुबह की है. घटना के पीछे ट्रेन की चपेट में आने से एक वयक्ति की मौत होने के बाद ट्रेन का स्टेशन पर ही रुकना रहा है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सवारी ट्रेन मधुपुर से गिरिडीह की तरफ चली थी. रास्ते में फुलजोरी के पास ट्रेन की चपेट में आने से पटरी पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद शव पटरी पर पड़ा रहा. यहां आरपीएफ पहुंच गई लेकिन पुलिस नहीं पहुंच सकी जिसके वजह से शव को हटाया नहीं जा सका और रेल लाइन पर परिचालन बाधित हो गया.

टिकट वापसी की मांग को लेकर हंगामाः ऐसे में गिरिडीह से वापस मधुपुर की तरफ ट्रेन नहीं जा सकी और ट्रेन को रद्द कर दिया गया. ट्रेन के वापस मधुपुर नहीं जाने से यात्री खफा हो गए और टिकट वापस करने की मांग करने लगे. टिकट वापसी को लेकर ही हंगामा हो गया और कुछ लोग शोर मचाने लगे. इस दौरान कुछ यात्री टिकट काउंटर पर पहुंचे. यहां पर एक युवक ने खूब हंगामा किया. युवक टिकट का सारा पैसा रिफंड मांग रहा था. ऐसा नहीं होने पर उक्त युवक ने टिकट काउंटर का शीशा तोड़ दिया. इस दौराज अफरातफरी का माहौल भी उत्पन्न हो गया. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन तब तक लोग स्टेशन से निकल गए थे.

रेलकर्मी चोटिलः इस घटना में एक रेलकर्मी भी चोटिल हो गया है. चोटिल रेलकर्मी का नाम सुभाष है. सुभाष टिकट काउंटर पर ही बैठते हैं. सुभाष के मुताबिक ट्रेन रद्द किए जाने के बाद टिकट का पैसा वापस करने का दबाव दिया जाने लगा. चुंकि रेलवे के नियम के अनुसार ट्रेन रद्द होने पर 30 रुपए कैंसिलेसन चार्ज कटता है, इस बात को अन्य लोग समझ रहे थे लेकिन इस दौरान एक युवक काफी आक्रोशित हो गया और पूरा पैसा मांगने लगा नहीं देने पर उसने ही काउंटर के शीशा को तोड़ दिया. सुभाष ने बताया कि टूटे हुए शीशा का टुकड़ा उसके चेहरे पर लगा और वह चोटिल हो गया.

सैलून चलाता था शख्सः इधर फूलजोरी में ट्रेन से कटकर जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है उसकी पहचान बेंगाबाद के मधवाडीह निवासी रामदेव ठाकुर के तौर पर की गई है. इस घटना के बाद आरपीएफ, ग्रामीण के साथ मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि रामदेव सरिया गए थे उसके बाद वापस नहीं लौटे. रविवार की सुबह पता चला कि हादसा हो गया है. इधर सूचना के काफी विलंब के बाद गिरिडीह पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रतर कार्रवाई की गई.

Last Updated : May 28, 2023, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.