ETV Bharat / state

पथराव और गिरफ्तारी के विरोध में पचम्बा बाजार बंद, पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगा थाना का घेराव

गिरिडीह में पथराव की घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव देखा जा रहा हैं. यहां के लोगों ने घटना के विरोध में बाजार बंद कर दिया है, तो पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाकर थाना का घेराव भी किया.

Pachamba market closed after stone pelting incident in Giridih
Pachamba market closed after stone pelting incident in Giridih
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 5:37 PM IST

गिरिडीह: जिले के पचम्बा हटिया रोड में दो पक्षों के बीच पथराव की घटना के बाद इलाके में अभी तनाव है. एक पक्ष के लोगों ने पचम्बा बाजार को बंद रखा है. वहीं दूसरी तरफ थाना का घेराव किया गया. लोगों का कहना था कि पथराव कर क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया. यह भी कहा कि इस घटना के बाद बेगुनाहों को भी गिरफ्तार किया गया. इधर पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उन्हें जेल भेजने की बात पुलिस ने की है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह में बाइक खड़ी करने के विवाद में हुआ पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

थाना में होता रहा हंगामा: पथराव की इस घटना के बाद उत्पन्न तनाव को कम करने का प्रयास प्रशासन के स्तर से लगातार चल रहा है. वहीं घटना के बाद प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी दोनों पक्ष ने किया है. दोनों पक्ष के लोग घटना के बाद गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. सुबह से ही दोनों पक्ष के लोगों ने पचम्बा थाना का घेराव भी किया. हालांकि पुलिस दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास करती रही.

नेताओं का भी लगा जमावड़ा: दोनों पक्ष के लोगों की नाराजगी को देख कर भाजपा व झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता भी थाना पहुंच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने ओर निर्दोष को छोड़ने की बात कही. जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, मुखिया शिवनाथ साव, भाजपा के दीपक शाह समेत अन्य ने दोषियों पर ही कार्रवाई करने की मांग रखी.

अब तक सात गिरफ्तार: थाना में लोगों की भीड़ व रह रहकर हंगामा किए जाने की सूचना मिलते ही एएसपी हारिश बिन जमां व साइबर डीएसपी संदीप सुमन पचम्बा थाना पहुंचे. लोगों को समझाया. बाद में गिरफ्तार सातों लोगों को जेल भेज दिया है. एएसपी हारिश बिन जमां ने बताया कि मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

गिरिडीह: जिले के पचम्बा हटिया रोड में दो पक्षों के बीच पथराव की घटना के बाद इलाके में अभी तनाव है. एक पक्ष के लोगों ने पचम्बा बाजार को बंद रखा है. वहीं दूसरी तरफ थाना का घेराव किया गया. लोगों का कहना था कि पथराव कर क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया. यह भी कहा कि इस घटना के बाद बेगुनाहों को भी गिरफ्तार किया गया. इधर पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उन्हें जेल भेजने की बात पुलिस ने की है.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह में बाइक खड़ी करने के विवाद में हुआ पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

थाना में होता रहा हंगामा: पथराव की इस घटना के बाद उत्पन्न तनाव को कम करने का प्रयास प्रशासन के स्तर से लगातार चल रहा है. वहीं घटना के बाद प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी दोनों पक्ष ने किया है. दोनों पक्ष के लोग घटना के बाद गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. सुबह से ही दोनों पक्ष के लोगों ने पचम्बा थाना का घेराव भी किया. हालांकि पुलिस दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास करती रही.

नेताओं का भी लगा जमावड़ा: दोनों पक्ष के लोगों की नाराजगी को देख कर भाजपा व झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता भी थाना पहुंच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने ओर निर्दोष को छोड़ने की बात कही. जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, मुखिया शिवनाथ साव, भाजपा के दीपक शाह समेत अन्य ने दोषियों पर ही कार्रवाई करने की मांग रखी.

अब तक सात गिरफ्तार: थाना में लोगों की भीड़ व रह रहकर हंगामा किए जाने की सूचना मिलते ही एएसपी हारिश बिन जमां व साइबर डीएसपी संदीप सुमन पचम्बा थाना पहुंचे. लोगों को समझाया. बाद में गिरफ्तार सातों लोगों को जेल भेज दिया है. एएसपी हारिश बिन जमां ने बताया कि मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.