गिरिडीह: जिले के पचम्बा हटिया रोड में दो पक्षों के बीच पथराव की घटना के बाद इलाके में अभी तनाव है. एक पक्ष के लोगों ने पचम्बा बाजार को बंद रखा है. वहीं दूसरी तरफ थाना का घेराव किया गया. लोगों का कहना था कि पथराव कर क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया. यह भी कहा कि इस घटना के बाद बेगुनाहों को भी गिरफ्तार किया गया. इधर पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उन्हें जेल भेजने की बात पुलिस ने की है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में बाइक खड़ी करने के विवाद में हुआ पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा
थाना में होता रहा हंगामा: पथराव की इस घटना के बाद उत्पन्न तनाव को कम करने का प्रयास प्रशासन के स्तर से लगातार चल रहा है. वहीं घटना के बाद प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी दोनों पक्ष ने किया है. दोनों पक्ष के लोग घटना के बाद गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. सुबह से ही दोनों पक्ष के लोगों ने पचम्बा थाना का घेराव भी किया. हालांकि पुलिस दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास करती रही.
नेताओं का भी लगा जमावड़ा: दोनों पक्ष के लोगों की नाराजगी को देख कर भाजपा व झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता भी थाना पहुंच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने ओर निर्दोष को छोड़ने की बात कही. जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, मुखिया शिवनाथ साव, भाजपा के दीपक शाह समेत अन्य ने दोषियों पर ही कार्रवाई करने की मांग रखी.
अब तक सात गिरफ्तार: थाना में लोगों की भीड़ व रह रहकर हंगामा किए जाने की सूचना मिलते ही एएसपी हारिश बिन जमां व साइबर डीएसपी संदीप सुमन पचम्बा थाना पहुंचे. लोगों को समझाया. बाद में गिरफ्तार सातों लोगों को जेल भेज दिया है. एएसपी हारिश बिन जमां ने बताया कि मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.