बगोदर, गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हुई सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई. मृतक का नाम राजेश बद्री दास है. बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजेश की मौत के पुष्टी होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हादसे के बारे में बताया जाता है कि राजेश बद्री दास सरिया से राजधनवार की ओर जा रहा था और वह काफी तेज रफ्तार में स्कूटी चला रहा था. इसी दौरान सरिया थाना क्षेत्र के नीमाटांड के पास वह खड़े ट्रेक्टर से टकरा गया. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसके मौत की पुष्टी कर दी.
पुलिस के अनुसार राजेश गिरिडीह के मायारामटोला का रहने वाला था. मौके पर पहुंचे जिप सदस्य सह आजसू नेता अनुप पांडेय ने घटना को दुखद बताया. उन्होंने कहा कि रात में चार पहिए और बड़े वाहनों की तेज रोशनी के कारण बाइक, ऑटो और स्कूटी चालकों को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे किसी बड़े वाहन की तेज रोशनी के कारण स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गया और इससे उसकी मौत हो गई. मौके पर दीपू यादव, संजीत साव, चंद्रशेखर कुमार, गंभीर कुमार, करुण कुमार, अनिल शर्मा आदि भी मौजूद थे. घटना की सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे. परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:
गिरिडीह में तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में बाइक सवार दंपती, पत्नी की मौत-पति घायल
खूंटी में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मौके पर ही एक की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल
लोहरदगा में तेज रफ्तार बाइक सवार ने ट्रक में मारी टक्कर, युवक की मौत