बगोदर, गिरिडीह: बिरनी प्रखंड के बरमसिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एक स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद एहतियात के तौर पर बुधवार को अगले तीन दिनों तक के लिए बैंक को सील कर दिया गया है.
बैंक ऑफ इंडिया का एक स्टाफ कोरोना संक्रमित
ममला बिरनी प्रखंड के बरमसिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया का है. जहां एक स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद एहतियातन अगले तीन दिनों तक के लिए बैंक को सील कर दिया गया है.
आमजनों में न फैले कोरोना का संक्रमण
डीसी के आदेश पर बगोदर-सरिया एसडीएम राम कुमार मंडल की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा है कि आमजनों में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैले, इसी उद्देश्य से अगले तीन दिनों के लिए बैंक को सील कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-चाईबासा में जगुआर के हवलदार की कोरोना संक्रमण से मौत, फेफड़े में तकलीफ पर लाया गया था अस्पताल
कर्मचारियों की जांच
इस दौरान बैंक के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वाब जांच कराए जाने का निर्देश बिरनी के चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई है. वहीं बैंक कैंपस को सेनेटाइज कराए जाने की जिम्मेदारी बीडीओ और सीओ को सौंपी गई है.