ETV Bharat / state

अहिंसा की नगरी में हिंसा, मधुबन के होटल कर्मी आपस में भिड़े, गला रेत कर की हत्या

Murder after mutual fight in Madhuban जैन तीर्थस्थल मधुबन में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हत्या एक होटल के अंदर हुई है. मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

One person murdered after mutual fight in Madhuban
madhuban thana
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2023, 7:39 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 12:06 PM IST

गिरिडीह: जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन अहिंसा की नगरी मानी जाती है. लेकिन यहां एक हत्याकांड ने शहर के नाम पर बट्टा लगा दिया है. यहां एक प्रसिद्ध होटल के अंदर दो कर्मी भिड़ गए. दोनों में ऐसी रंजिश हुई कि मामला जान लेने तक जा पहुंचा. एक कर्मी ने दूसरे की धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: गुस्से ने छीन ली दो जिंदगी! तीन साल पहले पिता को मारा अब छोटे भाई का कर किया कत्ल, जानिए क्या है माजरा

मधुबन में गुरुवार देर रात हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. जिसकी हत्या की गई है उसका नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है. वह 36 साल का था और महाराष्ट्र का रहने वाला था. जबकि हत्या का आरोपी रमेश करण सोलंकी हैं. रमेश गायकवाड़ी (राजकोट) का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने रमेश सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार राजेश और रमेश दोनों एक ही होटल के काम करते थे. दोनों के बीच कभी पटती नहीं थी. दोनों आपस में लड़ते रहते थे. गुरुवार को भी दोनों आपस में भिड़ गए. दोनों में खूब लड़ाई हुई. धक्का मुक्की, गाली गलौज काफी देर तक हुई. शाम की इस लड़ाई को शांत कर दिया गया. दोनों सोने चले गए. रात करीब 11 से 12 बजे के बीच जैसे ही रमेश को मौका मिला तो उसने धारदार हथियार से राजेश का गला रेत दिया. राजेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद वहां सो रहे अन्य कर्मियों ने शोर मचाया. लोगों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी राजू मुंडा को दी.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजू मुंडा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. हत्यारोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जबकि घटना को अंजाम देनेवाले रमेश को जेल भेजा जाएगा. बताया कि रमेश ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

गिरिडीह: जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन अहिंसा की नगरी मानी जाती है. लेकिन यहां एक हत्याकांड ने शहर के नाम पर बट्टा लगा दिया है. यहां एक प्रसिद्ध होटल के अंदर दो कर्मी भिड़ गए. दोनों में ऐसी रंजिश हुई कि मामला जान लेने तक जा पहुंचा. एक कर्मी ने दूसरे की धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: गुस्से ने छीन ली दो जिंदगी! तीन साल पहले पिता को मारा अब छोटे भाई का कर किया कत्ल, जानिए क्या है माजरा

मधुबन में गुरुवार देर रात हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. जिसकी हत्या की गई है उसका नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है. वह 36 साल का था और महाराष्ट्र का रहने वाला था. जबकि हत्या का आरोपी रमेश करण सोलंकी हैं. रमेश गायकवाड़ी (राजकोट) का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने रमेश सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार राजेश और रमेश दोनों एक ही होटल के काम करते थे. दोनों के बीच कभी पटती नहीं थी. दोनों आपस में लड़ते रहते थे. गुरुवार को भी दोनों आपस में भिड़ गए. दोनों में खूब लड़ाई हुई. धक्का मुक्की, गाली गलौज काफी देर तक हुई. शाम की इस लड़ाई को शांत कर दिया गया. दोनों सोने चले गए. रात करीब 11 से 12 बजे के बीच जैसे ही रमेश को मौका मिला तो उसने धारदार हथियार से राजेश का गला रेत दिया. राजेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद वहां सो रहे अन्य कर्मियों ने शोर मचाया. लोगों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी राजू मुंडा को दी.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजू मुंडा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. हत्यारोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जबकि घटना को अंजाम देनेवाले रमेश को जेल भेजा जाएगा. बताया कि रमेश ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

Last Updated : Nov 17, 2023, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.