गिरिडीह: जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के हेठनगर के समीप एनएच 2 पर मंगलवार को जेसीबी और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसा में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को धनबाद रेफर कर दिया गया. कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुरेंद्र कुमार राय अपने भाई जितेंद्र राय और उनकी पत्नी पिंकी देवी के साथ कार से बक्सर से मैथन जा रहे थे. इसी दौरान हेठनगर के समीप एक जेसीबी मशीन से कार की टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें-भारत बंद के समर्थन में रेलवे के रनिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, रांची रेल मंडल में नहीं दिखा असर
इस दुर्घटना में सुरेंद्र राय 52 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जितेंद्र राय और पिंकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.