गिरिडीह: जिले के खुखरा थाना पुलिस ने नक्सली कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गए आरोपी का नाम विनोद सिंह है. गिरफ्तार युवक को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
खुखरा थाना प्रभारी शोमा उरांव और एसआई नितिन झा ने सोमवार को बताया कि 14 जुलाई 2012 को कोडाडीह स्थित करिहारो जंगल में अजय महतो के दस्ता होने की सूचना थी. इसी सूचना पर पुलिस सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान मुठभेड़ हुई थी और नक्सली वर्दी, कई कागजात, दवा, कई सामान बरामद किया गया था. इसी घटना में 32 लोग नामजद हैं. जबकि 40 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज हुआ था.
इसे भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस और उनके रिश्तेदार कोरोना संक्रमित, रिम्स में कराए गए भर्ती
विनोद भी इसी मामले में नामजद है. विनोद को पोखरण से गिरफ्तार किया गया और सोमवार को जेल भेजा गया. बताया कि जो लोग इस घटना में शामिल है उसे गिरफ्तार जल्द कर लिया जाएगा. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जेल भेजा गया आरोपी वर्ष 2009-10 में पीरटांड़ थाने का निजी ड्राइवर भी रह चुका था. पूछताछ में कई जानकारी दी है, जिस पर काम चल रहा है.