गिरिडीह: नवडीहा ओपी क्षेत्र के हारोडीह गांव में शनिवार शाम को ईंट के भट्ठे से ईंट उतारने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि इस घटना में तीन मजदूर झुलस गए. मृतक गिरिडीह के सियाटांड़ चायत के चौरा गांव के निवासी थे.
क्या है मामला
बताया जाता है कि गिरिडीह के हारोडीह गांव में लखन वर्मा का ईंट भट्ठा है. इस ईंट भट्ठा से ईंट को उतारकर मजदूर ट्रैक्टर में लोड कर रहे थे. जहां पर भट्ठा है उसके ठीक दो फीट ऊपर से 11 हजार वोल्ट की तार गुजरी है. ऐसे में ईंट उतारने के दौरान बांस की सीढ़ी लगाकर तार को और उंचा उठा दिया गया था, लेकिन बारिश होने के कारण बांस फिसल गया और इसके फिसलते ही बिजली की तार आपस में सट कर परमेश्वर रविदास पर जा गिरी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस दौरान ट्रैक्टर की टेलर से भी तार सट गया और टेलर पर ईंट लोड कर रहे तीन अन्य मजदूर भी करंट की चपेट में आ गए.
ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, 16 घायल
मुआवजे की मांग
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने भट्ठे और ट्रैक्टर के मालिक से मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि मालिकों की लापरवाही के कारण ही यह घटना घटी है. उसने बताया कि मृतक काफी गरीब हैं और उसकी मौत के बाद उनके आश्रितों के सामने भरण-पोषण का संकट हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद नवडीहा ओपी प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में परिजन के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.