ETV Bharat / state

करंट लगने से एक मजदूर की मौत, तीन झुलसे - भट्ठे और ट्रैक्टर के मालिक से मुआवजा देने की मांग

गिरिडीह में बिजली की तार के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर झुलस गए. घटना ईंट के भट्ठे से ईंट उतारने के दौरान 11 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुई. घटना के बाद ग्रामीणों ने भट्ठे और ट्रैक्टर के मालिक से मुआवजा देने की मांग की.

मृत मजदूर
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 11:01 PM IST

गिरिडीह: नवडीहा ओपी क्षेत्र के हारोडीह गांव में शनिवार शाम को ईंट के भट्ठे से ईंट उतारने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि इस घटना में तीन मजदूर झुलस गए. मृतक गिरिडीह के सियाटांड़ चायत के चौरा गांव के निवासी थे.

worker died,मजदूर की मौत
करंट लगने से मजदूर की मौत

क्या है मामला
बताया जाता है कि गिरिडीह के हारोडीह गांव में लखन वर्मा का ईंट भट्ठा है. इस ईंट भट्ठा से ईंट को उतारकर मजदूर ट्रैक्टर में लोड कर रहे थे. जहां पर भट्ठा है उसके ठीक दो फीट ऊपर से 11 हजार वोल्ट की तार गुजरी है. ऐसे में ईंट उतारने के दौरान बांस की सीढ़ी लगाकर तार को और उंचा उठा दिया गया था, लेकिन बारिश होने के कारण बांस फिसल गया और इसके फिसलते ही बिजली की तार आपस में सट कर परमेश्वर रविदास पर जा गिरी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस दौरान ट्रैक्टर की टेलर से भी तार सट गया और टेलर पर ईंट लोड कर रहे तीन अन्य मजदूर भी करंट की चपेट में आ गए.


ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, 16 घायल

मुआवजे की मांग
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने भट्ठे और ट्रैक्टर के मालिक से मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि मालिकों की लापरवाही के कारण ही यह घटना घटी है. उसने बताया कि मृतक काफी गरीब हैं और उसकी मौत के बाद उनके आश्रितों के सामने भरण-पोषण का संकट हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद नवडीहा ओपी प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में परिजन के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

गिरिडीह: नवडीहा ओपी क्षेत्र के हारोडीह गांव में शनिवार शाम को ईंट के भट्ठे से ईंट उतारने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि इस घटना में तीन मजदूर झुलस गए. मृतक गिरिडीह के सियाटांड़ चायत के चौरा गांव के निवासी थे.

worker died,मजदूर की मौत
करंट लगने से मजदूर की मौत

क्या है मामला
बताया जाता है कि गिरिडीह के हारोडीह गांव में लखन वर्मा का ईंट भट्ठा है. इस ईंट भट्ठा से ईंट को उतारकर मजदूर ट्रैक्टर में लोड कर रहे थे. जहां पर भट्ठा है उसके ठीक दो फीट ऊपर से 11 हजार वोल्ट की तार गुजरी है. ऐसे में ईंट उतारने के दौरान बांस की सीढ़ी लगाकर तार को और उंचा उठा दिया गया था, लेकिन बारिश होने के कारण बांस फिसल गया और इसके फिसलते ही बिजली की तार आपस में सट कर परमेश्वर रविदास पर जा गिरी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस दौरान ट्रैक्टर की टेलर से भी तार सट गया और टेलर पर ईंट लोड कर रहे तीन अन्य मजदूर भी करंट की चपेट में आ गए.


ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, 16 घायल

मुआवजे की मांग
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने भट्ठे और ट्रैक्टर के मालिक से मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि मालिकों की लापरवाही के कारण ही यह घटना घटी है. उसने बताया कि मृतक काफी गरीब हैं और उसकी मौत के बाद उनके आश्रितों के सामने भरण-पोषण का संकट हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद नवडीहा ओपी प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में परिजन के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Intro:गिरिडीह। नवडीहा ओपी क्षेत्र के हारोडीह गांव में शनिवार शाम को ईंट के भटठे से ईंट उतारने के दौरान 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि तीन मजदूर जख्मी हो गए. घटना की सूचना पाकर ओपी पुलिस ने और काफी मशक्कत के बाद शव उठाया. मृतक सियाटांङ पंचायत के चौरा गांव निवासी 22 वर्षीय परमेश्वर रविदास (पिता शोभी रविदास) है. जबकि इस घटना में मृतक का दो सगे भाई व सियाटांङ निवासी शिबू महतो को भी करंट का झटका लगा है.Body:क्या है मामला
बताया जाता है हारोडीह गांव में लखन वर्मा का ईंट भट्ठा है. इस ईंट भट्ठा से ईंट को उतारकर मजदूर ट्रैक्टर में लाद रहे थे. चूंकि जहां पर भट्ठा है उसके ठीक दो फीट उपर से 11 हजार वोल्ट की तार गुजरी है. ऐसे में ईट उतारने के दौरान बांस की सीढी लगाकर तार को और उंचा उठा दिया गया था. शनिवार की शाम लगभग लगभग 4 बजे बारिश होने लगी और बांस फिसल गया. बांस के फिसलते ही बिजली की तार आपस में सट गयी और तार परमेश्वर रविदास के उपर जा गिरी जिसके बाद मौके पर ही परमेश्वर ने दम तोङ दिया. इस दौरान ट्रैक्टर की ट्रेलर से भी तार सट गया और ट्रेलर पर ईट को लाद रहे तीन अन्य मजदूर भी करंट की चपेट में आ गये. हालांकि तीनों मजदूरों को आंशिक नुकसान हुआ. इस बीच बांस की सीढी को लेकर ईट भट्ठे के संचालक निकल गये. Conclusion:मुआवजा की मांग
इधर घटना की सूचना पर मृतक के परिजन व गांव वाले पहुंचे. लोगों ने भट्ठे व ट्रैक्टर के मालिक से मुआवजा देने की मांग की. मृतक के गांव के शिवशंकर रविदास व कैलाश रविदास ने बताया कि लापरवाही के कारण ही घटना घटी है. बताया कि मृतक काफी गरीब है और उसकी मौत के बाद उनके आश्रितों के समक्ष भरण-पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है.

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नवडीहा ओपी प्रभारी प्रभात कुमार सिंह बताया कि इस मामले में परिजन जो आवेदन देंगे उसी के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. कहा कि भट्ठा किसी लखन वर्मा का है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.