गिरिडीहः जिला के जमुआ पचंबा पथ के कंदाजोर के समीप बाइक और कार के बीच टक्कर हो गई है. इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही जमुआ थाना के इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके अलावा कार कब्जे में लेकर थाना लाया गया.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह की इस गौशाला में बूढ़ी बीमार गोवंश की होती है निस्वार्थ भाव से सेवा, नहीं लेते सरकारी मदद
ऐसे हुआ हादसा
विकास साव रहोबिन्दो का रहने वाला था, वो जमुआ के एक बाइक शो-रूम में काम करता था. वो बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई. इसमें विकास साव की मौत मौके पर हो गई. वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गया और उसपर सवार महिला सहित दो लोग घायल हो गए.