ETV Bharat / state

गिरिडीह: दो बाइक के बीच टक्कर में एक की मौत, महिला सहित तीन गंभीर रूप से घायल - Road accident in Giridih

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका-मुंडरो रोड पर बिहारो तालाब के पास शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों का प्राथमिक इलाज बगोदर सीएचसी में किए जाने के बाद तीनों को धनबाद रेफर कर दिया गया है.

गिरिडीह में सड़क हादसा, One died in road accident at Giridih
घायल लोग
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 10:44 PM IST

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के अटका-मुंडरो रोड पर बिहारो तालाब के पास शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों का प्राथमिक इलाज बगोदर सीएचसी में किए जाने के बाद तीनों को धनबाद रेफर कर दिया गया है.

और पढ़ें - करमा पर्व पर सीएम और राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, मेजर ध्यानचंद को भी किया याद

आमने- सामने से हुई टक्कर

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम यमुना रविदास है और वह बगोदर के मुंडरो अंतर्गत हेठनगर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि बिहारो तालाब के पास आमने-सामने में दो बाइक के बीच टक्कर हो गई. एक बाइक पर यमुना दास और बगल के मुहल्ला पेसरा की देवंती देवी नाम की महिला जबकि दूसरे बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे. इस घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें गंभीर रूप से घायल यमुना रविदास की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई. इस घटना में घायलों में देवंती देवी और सरिया थाना क्षेत्र के तेलियासिंघा निवासी तारकेश्वर यादव व रघुनाथ यादव शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस बगोदर सीएचसी पहुंचकर घटना का जायजा लिया. मौके पर जिप सदस्य सरिता महतो, भाकपा माले नेता संदीप जायसवाल, पूरन कुमार महतो आदि भी पहुंचे हुए थे.

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के अटका-मुंडरो रोड पर बिहारो तालाब के पास शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों का प्राथमिक इलाज बगोदर सीएचसी में किए जाने के बाद तीनों को धनबाद रेफर कर दिया गया है.

और पढ़ें - करमा पर्व पर सीएम और राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, मेजर ध्यानचंद को भी किया याद

आमने- सामने से हुई टक्कर

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम यमुना रविदास है और वह बगोदर के मुंडरो अंतर्गत हेठनगर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि बिहारो तालाब के पास आमने-सामने में दो बाइक के बीच टक्कर हो गई. एक बाइक पर यमुना दास और बगल के मुहल्ला पेसरा की देवंती देवी नाम की महिला जबकि दूसरे बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे. इस घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें गंभीर रूप से घायल यमुना रविदास की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई. इस घटना में घायलों में देवंती देवी और सरिया थाना क्षेत्र के तेलियासिंघा निवासी तारकेश्वर यादव व रघुनाथ यादव शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस बगोदर सीएचसी पहुंचकर घटना का जायजा लिया. मौके पर जिप सदस्य सरिता महतो, भाकपा माले नेता संदीप जायसवाल, पूरन कुमार महतो आदि भी पहुंचे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.