ETV Bharat / state

पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत, रेल लाइन को क्रॉस करते समय हुआ हादसा

गिरिडीह में ट्रेन की चपेट में आकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है (Older Man Died in Train Accident). घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. हादसा मधुपुर कोडरमा रेल लाइन पर घटी है.

Older Man killed in Train Accident
Older Man killed in Train Accident
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 7:08 AM IST

गिरिडीह: मधुपुर से कोडरमा जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई (Older Man Died in Train Accident). यह घटना पचम्बा थाना इलाके के बनखंजो स्थित जीडी बगेड़िया बीएड कॉलेज के समीप मधुपुर कोडरमा रेल लाइन पर घटी है. मृतक 50 वर्षीय तबारक अंसारी था. वह दिहाड़ी मजदूरी करता था.

यह भी पढ़ें: कोडरमा में रेल हादसा: मालगाड़ी के चार दर्जन डब्बे एक दूसरे पर चढ़े, दिल्ली-कोडरमा-हावड़ा लाइन पर रेल सेवा प्रभावित

घटना कैसे घटी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि जो बातें कही जा रही है उसके अनुसार मृतक शाम 8 बजे उक्त रेल लाइन को क्रॉस कर रहा होगा इसी दौरान मधुपुर की तरफ से ट्रेन आ रही थी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर स्थानीय वार्ड पार्षद मो नूर पहुंचे और इसकी सूचना पचम्बा थाना पुलिस को दी. जानकारी पर पुलिसकर्मी पहुंचे और शव को क़ब्ज़े में लिया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

घटना को लेकर वार्ड पार्षद मो नूर ने बताया कि रेल लाइन बनखंजो बस्ती से गुजरी है. इलाक़ा घनी आबादीवाला है. लोगों को एक तरफ से दूसरी ओर जाने के लिए पटरी क्रॉस करना ही पड़ता है. यह हादसा भी इसी का परिणाम है. इधर पुलिस का कहना है कि शव को क़ब्ज़े में लिया गया है. आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

गिरिडीह: मधुपुर से कोडरमा जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई (Older Man Died in Train Accident). यह घटना पचम्बा थाना इलाके के बनखंजो स्थित जीडी बगेड़िया बीएड कॉलेज के समीप मधुपुर कोडरमा रेल लाइन पर घटी है. मृतक 50 वर्षीय तबारक अंसारी था. वह दिहाड़ी मजदूरी करता था.

यह भी पढ़ें: कोडरमा में रेल हादसा: मालगाड़ी के चार दर्जन डब्बे एक दूसरे पर चढ़े, दिल्ली-कोडरमा-हावड़ा लाइन पर रेल सेवा प्रभावित

घटना कैसे घटी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि जो बातें कही जा रही है उसके अनुसार मृतक शाम 8 बजे उक्त रेल लाइन को क्रॉस कर रहा होगा इसी दौरान मधुपुर की तरफ से ट्रेन आ रही थी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर स्थानीय वार्ड पार्षद मो नूर पहुंचे और इसकी सूचना पचम्बा थाना पुलिस को दी. जानकारी पर पुलिसकर्मी पहुंचे और शव को क़ब्ज़े में लिया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

घटना को लेकर वार्ड पार्षद मो नूर ने बताया कि रेल लाइन बनखंजो बस्ती से गुजरी है. इलाक़ा घनी आबादीवाला है. लोगों को एक तरफ से दूसरी ओर जाने के लिए पटरी क्रॉस करना ही पड़ता है. यह हादसा भी इसी का परिणाम है. इधर पुलिस का कहना है कि शव को क़ब्ज़े में लिया गया है. आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.